शरत कुमार के मुताबिक भाजपा नेत्री नुपूर शर्मा मामले में हत्या की धमकी और हत्या का वीडियो आरोपी गौस मोहम्मद ने डाला था। हत्या के बाद ये दोनों उदयपुर से अजमेर भाग रहे थे। इन दोनों का प्लान अजमेर पहुंचकर एक और वीडियो बनाकर डालने का था। यह भी बताया जा रहा है की वीडियो बनाने का आइडिया पाकिस्तानी हैंडलर ने दिया था ताकि ज़्यादा दहशत फैले।
बाइक का नंबर 2611 ( bike number 2611): आजतक के अनुसार,आरोपी मोहम्मद रियाज की बाइक का नंबर 2611 है। 26/11 मुंबई हमले की तारीख है। बता दें कि 2008 में 26 नवंबर को मुंबई पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 170 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। शुरुआती जानकारी में ये भी सामने आया है कि पाकिस्तान के दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े गौस मोहम्मद ने - अल्लाह के बंदे, लब्बो या रसूलुल्लाह - जैसे कई वॉट्सऐप ग्रुप बना रखे थे और इनसे हजारों लोगों को जोड़ रखा था। उसने कन्हैयालाल की हत्या के बाद जो वीडियो बनाया था, वो इसी ग्रुप में डाला था। यह भी बताया जाता है कि दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े लोगों ने ही आरोपी मोहम्मद रियाज का निकाह कराया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कन्हैयालाल के शरीर पर किए गए 26 हमले ( According to the post-mortem report, 26 attacks were done on Kanhaiyalal's body): मोहम्मद गौस और रियाज ने कन्हैयालाल की गर्दन, पेट और हाथ में 26 वार किए। ये खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। 8 से 10 गहरे घाव तो कन्हैयालाल की गर्दन पर ही थे। कन्हैयालाल के शव का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। कन्हैयालाल की पत्नी और बच्चों का कहना है कि हत्यारों का एनकाउंटर करो या फिर उन्हें फांसी पर लटका दो, वरना ये और भी लोगों की जान लेंगे। बता दें कि कन्हैयालाल की हत्या को आतंकी घटना मानते हुए दोनों हत्यारों पर UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है।
आजतक के मुताबिक दोनों ने कन्हैयालाल पर हमला करने के दौरान उनकी दुकान के बाहर अपनी बाइक स्टार्ट करके रखी थी, जिससे दोनों मर्डर करने के बाद आसानी से भाग सकें। हत्या के बाद ये दोनों ईसिस बाइक से भागकर देवगढ़ मोटर गैराज पर पहुंचे, जहां 6 महीने पहले रियाज काम करता था। लेकिन गैरेज वाले ने इन दोनों को पनाह देने से इंकार कर दिया और इसी दौरान किसी ने देवगढ़ पुलिस को इनकी सूचना दे दी। इन्हें इस बात की भनक लग गई, जिसके बाद ये सड़क का रास्ता छोड़ गांवों के रास्ते भीम पहुंचे, जहां का गौस रहने वाला है। इसके बाद ये अजमेर के लिए निकले।
दैनिक भास्कर से मिली जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब के सलमान और अबू इब्राहिम ने नूपुर शर्मा के बयान के बाद रियाज और गौस को 'मिसाल कायम करने' के लिए कहा था। उन्होंने ही इन दोनों को उकसाया था। इसके बाद 20 जून को उदयपुर में इन दोनों ने कुछ लोगों के साथ मीटिंग की और कन्हैयालाल को मारने का प्लान बनाया। NIA की जांच में भी सामने आया है कि दोनों आरोपी विदेशों में मौजूद कुछ लोगों के लगातार संपर्क में थे।
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ज्योतिष , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।
Image source-google