सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Kanhaiyalal Murder के आरोपी मोहम्मद रियाज की Bike का नंबर 2611 है, 26/11 Mumbai हमले की तारीख है

Kanhaiyalal mudere

उदयपुर (Udaipur) में हुए कन्हैयालाल की गला रेत कर हत्याकांड (murder of Kanhaiyalal by slitting his throat ) में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने खुद एसके इंजीनियरिंग वर्क्स नाम की फैक्ट्री में धारदार हथियार बनाए थे। इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल इस हत्याकांड में किया गया। आरोपियों ने हत्याकांड से पहले और बाद में इसी फैक्ट्री में वीडियो भी शूट किया था। आजतक के शरत कुमार के मुताबिक कन्हैयालाल की हत्या में इस्तेमाल हथियार इसी फैक्ट्री से बरामद किया गया था।

शरत कुमार के मुताबिक भाजपा नेत्री नुपूर शर्मा मामले में हत्या की धमकी और हत्या का वीडियो आरोपी गौस मोहम्मद ने डाला था। हत्या के बाद ये दोनों उदयपुर से अजमेर भाग रहे थे। इन दोनों का प्लान अजमेर पहुंचकर एक और वीडियो बनाकर डालने का था। यह भी बताया जा रहा है की वीडियो बनाने का आइडिया पाकिस्तानी हैंडलर ने दिया था ताकि ज़्यादा दहशत फैले।
 
बाइक का नंबर 2611 ( bike number 2611): आजतक के अनुसार,आरोपी मोहम्मद रियाज की बाइक का नंबर 2611 है। 26/11 मुंबई हमले की तारीख है। बता दें कि 2008 में 26 नवंबर को मुंबई पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 170 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। शुरुआती जानकारी में ये भी सामने आया है कि पाकिस्तान के दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े गौस मोहम्मद ने - अल्लाह के बंदे, लब्बो या रसूलुल्लाह - जैसे कई वॉट्सऐप ग्रुप बना रखे थे और इनसे हजारों लोगों को जोड़ रखा था। उसने कन्हैयालाल की हत्या के बाद जो वीडियो बनाया था, वो इसी ग्रुप में डाला था। यह भी बताया जाता है कि दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े लोगों ने ही आरोपी मोहम्मद रियाज का निकाह कराया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कन्हैयालाल के शरीर पर किए गए 26 हमले ( According to the post-mortem report, 26 attacks were done on Kanhaiyalal's body): मोहम्मद गौस और रियाज ने कन्हैयालाल की गर्दन, पेट और हाथ में 26 वार किए। ये खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। 8 से 10 गहरे घाव तो कन्हैयालाल की गर्दन पर ही थे। कन्हैयालाल के शव का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। कन्हैयालाल की पत्नी और बच्चों का कहना है कि हत्यारों का एनकाउंटर करो या फिर उन्हें फांसी पर लटका दो, वरना ये और भी लोगों की जान लेंगे। बता दें कि कन्हैयालाल की हत्या को आतंकी घटना मानते हुए दोनों हत्यारों पर UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है। 
 
आजतक के मुताबिक दोनों ने कन्हैयालाल पर हमला करने के दौरान उनकी दुकान के बाहर अपनी बाइक स्टार्ट करके रखी थी, जिससे दोनों मर्डर करने के बाद आसानी से भाग सकें। हत्या के बाद ये दोनों ईसिस बाइक से भागकर देवगढ़ मोटर गैराज पर पहुंचे, जहां 6 महीने पहले रियाज काम करता था। लेकिन गैरेज वाले ने इन दोनों को पनाह देने से इंकार कर दिया और इसी दौरान किसी ने देवगढ़ पुलिस को इनकी सूचना दे दी। इन्हें इस बात की भनक लग गई, जिसके बाद ये सड़क का रास्ता छोड़ गांवों के रास्ते भीम पहुंचे, जहां का गौस रहने वाला है। इसके बाद ये अजमेर के लिए निकले।
 
दैनिक भास्कर से मिली जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब के सलमान और अबू इब्राहिम ने नूपुर शर्मा के बयान के बाद रियाज और गौस को 'मिसाल कायम करने' के लिए कहा था। उन्होंने ही इन दोनों को उकसाया था। इसके बाद 20 जून को उदयपुर में इन दोनों ने कुछ लोगों के साथ मीटिंग की और कन्हैयालाल को मारने का प्लान बनाया। NIA की जांच में भी सामने आया है कि दोनों आरोपी विदेशों में मौजूद कुछ लोगों के लगातार संपर्क में थे।

देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ज्योतिष , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।
Image source-google 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

कौन है यूट्यूबर Nitish Rajput? | नीतीश राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु, प्रेमिका, परिवार और अधिक

                        Image source-twitter  नीतीश राजपूत एक YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। टिकटॉक पर नीतीश राजपूत के वीडियो प्रेरक और ज्ञानवर्धक होते थे, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। लेकिन टिकटॉक अब भारत में बैन हो गया है। अब नीतीश अपने वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हैं। नीतीश राजपूत जीवनी  नीतीश ने टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विषय पर एक वीडियो बनाया था जो काफी चर्चा में रहा था और इस वजह से नीतीश को काफी पहचान भी मिली थी।  यूट्यूब पर नीतीश के और भी वीडियो हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।  नीतीश राजपूत ने शिक्षा व्यवस्था पर एक वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था और खूब सुर्खियां बटोर रहा था।   नीतीश राजपूत का बचपन   और सपने  बाकी बच्चों की तरह नीतीश राजपूत बचपन में एक बेहद साधारण से बच्चे हुआ करते थे।  पढ़ने-लिखने की नौकरी पाने वालों में से एक नीतीश कुमार राजपूत में बचपन से ही कुछ बड़ा क...