क्या है रामसे हंट सिंड्रोम जिसके कारण Justin Bieber हुए लकवा का शिकार | What Is Ramsay Hunt Syndrome? | Justin Bieber
जस्टिन बीबर, दुनिया के जाने-माने पॉप सिंगर्स में से एक हैं। हाल ही में गायक ने अपने एल्बम 'जस्टिस' के प्रमोशन के लिए दुनिया के कई देशों का दौरा करने का एलान किया था; लेकिन कल ऐसा कुछ हुआ की उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। क्या है वीडियो में आइए जानते हैं।
Image source-googleजस्टिन बीबर ने कल एक वीडियो अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में उनके चेहरे का एक हिस्सा काम नहीं करता हुआ दिख रहा है। जिसके कारण को वीडियो में जस्टिन बीबर बताते हैं,'यह बीमारी मुझे एक वायरस की वजह से हुई है, जो मेरे कान और मेरे चेहरे की नसों पर अटैक कर रहा है। इसकी वजह से मेरे चेहरे के एक तरफ पूरी तरह लकवा (पैरालिसिस) हो गया है।'
जस्टिन बीबर को इस कारण वीडियो शेयर कर देनी पड़ी जानकारी:
जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में फैन्स को बताया कि वे रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) से पीड़ित हैं, कयोंकि कुछ फैंस उनके आने वाले शो के कैंसिल होने से काफी नाराज थे। इसलिए जस्टिन बीबर ने अपने नाराज हुए फैन्स के लिए वीडियो शेयर करते हुए कहा, मैं इस समय शारीरिक रूप से स्टेज पर परफॉर्म नहीं कर सकता हूं। डॉक्टर्स ने मुझे आराम करने की सलाह दी है। सोशल मीडिया पर शेयर किए अपने वीडियो में जस्टिन ने कहा, 'यह वायरस बहुत खतरनाक है, जैसा कि आप देख सकते है। वह यह भी कहते हैं कि अपना आधा चेहरा मूव करने में उन्हें बेहद दिक्कत हो रही है। जस्टिन ने वीडियो शेयर कर लिखा, महत्वपूर्ण, प्लीज देखें। मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं और मुझे आपकी दुआ की जरूरत है। इस वीडियो को 55 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और आगे और लाइक्स मिलते रहेंगे। वीडियो के सामने आने के बाद से ही जस्टिन के प्रशंसक कमेंट सेक्शन में गायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने लगे।
मैं चाहता हूं कि काश ऐसा ना होता लेकिन मेरा शरीर मुझे कहा गया है कि मुझे थोड़ा आराम की जरूरत है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि आप लोग समझेंगे और मैं यह समय आराम करने और रिलैक्स करने में लगाने वाला हूं, ताकि मैं 100 प्रतिशत ठीक होकर वापस आकर वो कर पाऊं, जो करने के लिए मैं पैदा हुआ हूं।'
वह दिखाते हैं कि उनकी एक आंख ब्लिंक नहीं कर रही है। वह अपने चेहरे का एक हिस्सा दिखाते हैं और कहते हैं कि मैं एक तरफ से स्माइल नहीं कर पा रहा हूं। ये नोस्ट्रिल्स मूव नहीं कर रही हैं।
रामसे हंट सिंड्रोम क्या है? (What Is Ramsay Hunt Syndrome): रामसे हंट सिंड्रोम वायरस, यह हर्पीज जोस्टर ओटिकस (herpes zoster oticus) नाम के वायरस के कारण होती है। सामान्य वैरीसेला-जोस्टर वायरस चिकन पॉक्स का भी कारण बनता है। चिकनपॉक्स ठीक हो जाता है, लेकिन उसके वायरस नसों में रह जाते हैं। सालों बाद ये अपने आप सक्रिय हो जाते हैं। जब ऐसा होता है तो ये चेहरे की नसों को प्रभावित करता है। अगर ये गंभीर है तो आप कई महीनों के बाद भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकते हैं। यहां तक कि मरीज बहरा भी हो सकता है। इस सिंड्रोम के कारण जब चेहरा लकवाग्रस्त हो जाता है तो चेहरे के मसल्स पर कंट्रोल रखना काफी मुश्किल हो जाता है।
रामसे हंट सिंड्रोम के लक्षण
(Ramsay Hunt Syndrome Symptoms:
ज्यादातर पर इस के सिंड्रोम होने पर दाने और लकवा एक ही समय में होता है। कभी-कभी ये एक-दूसरे से पहले और बाद में भी होता है। अगर आपको कान में दर्द हो रहा है या बजने की आवाज आ रहे है। एक आंख बंद करने में दिक्कत हो रही है। चक्कर आ रहे हैं। स्वाद में बदलाव हो रहे हैं। मुंह सूख रहा है और आंखें भी सूख रही हैं तो ये 'रामसे हंट सिंड्रोम' के लक्षण हो सकते हैं।
जस्टिन बीबर कौन है? (who is Justin Bieber?):
जस्टिन बीबर (Justin Bieber) कनाडा के एक पॉप सिंगर हैं, जो बहुत सारे देशों में लोकप्रिय हैं। उनका जन्म 1 मार्च, 1194 को हुआ था। इनके माता का नाम पैटी मैलीट और पिता जरेमी बीबर है। 28 साल के जस्टिन बीबर सिंगर होने के साथ ही गाना लिखते भी हैं। बता दें कि जस्टिन ने महज 12 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था। जस्टिन की शादी साल 2018 में हैली रोड बीबर से शादी कर ली।
मां के इस वजह से पॉपुलर हो गए जस्टिन बीबर:
दरअसल जस्टिन की मां पैटी मैलीट ने बेटे का टैलेंट को पहचाना और अपने बेटे के वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया, फिर धीरे-धीरे लोग उन्हें पसंद करने लगे और वो देखते ही देखते इंटरनेशनल स्टार बन गए।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।