Reliance Jio के तरफ से एक ऐसी न्यूज़ आई है , जिसे जानने के बाद जियो के बहुत सारे यूजर्स दुखी होने वाले हैं। रिलायंस जियो ने अपने एक पॉपुलर रिचार्ज प्लान को हटाकर एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान में बाकी सारे मिलने वाले बेनिफिट्स पहले वाला ही है लेकिन प्राइस ₹50 -₹60 रुपए नहीं बल्कि लगभग ₹150 तक बढ़ा दिए गए हैं।
Image source-google
कौन से कस्टमर को रिलायंस जियो ने दिया है झटका: रिलायंस जियो फोन के कस्टमर को जियो ने दिया है झटका। ₹749 रुपए का एक प्लान है , जो काफी लोकप्रिय था। इस प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ यह प्लान आता था । यानी लगभग 11 माह की वैलिडेटी इस प्लान के साथ मिलता था, जिसमें यूजर्स को कॉलिंग, एसएमएस और 2जीबी डाटा प्रति माह दिया जाता है। अब इसकी कीमत में ₹150 रुपए की इजाफा कर दिया गया है। यानी सेम बेनिफिट्स मिलेगा लेकिन आपको अब ₹749 की जगह ₹899 रुपए देना होगा।
कौन इस्तेमाल कर रहे थे इस प्लान को:
इस प्लान के वो सभी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे थे जो स्मार्टफोन यूजर नहीं थे बल्कि कीपैड वाला फोन का इस्तेमाल कर रहे थे, इनके अधिकतर यूजर्स ग्रामीण क्षेत्र और वो लोग थे जो स्मार्टफोन यूजर नहीं थे। आए दिन लगातार हो रहे प्राइज हाईक को लेकर आप क्या सोचते हैं? अपनी राय कॉमेंट करके बताएं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।