Jio Breaking: जियो के तरफ से आज एक नहीं बल्कि दो अच्छी ख़बर आई है। ये खबर उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छी है जो धार्मिक हैं यानी तीर्थ स्थलों पर जाना पसन्द करते हैं। Image source-google
जब भी आप पहाड़ी क्षेत्रों वाले तीर्थ स्थलों पर जाते होगें तो वहां पर आपको इंटरनेट की समस्या झेलनी पड़ती होगी। जैसे मां वैष्णो देवी की यात्रा हो या केदारनाथ तीर्थ यात्रा पर हों इन जगहों पर एक समस्या कॉमन होती है और वो है इन्टरनेट की समस्या।
जियो नेटवर्क अब केदारनाथ:अब इसी को ध्यान में रखकर जियो ने केदारनाथ के ट्रैक करने के दौरान आपका जियो नेटवर्क गायब नहीं होगा, ऐसा जियो ने कहा है। आप ट्रैक करते रहेंगे चाहे जैसी भी पहाड़ी बीच में आए अब जियो का नेटवर्क गायब नहीं होगा।
Image source-google
कयोंकि केदारनाथ यात्रा के दौरान नेटवर्क गायब रहता है। और जब आप केदारनाथ पहुंचते हैं तब नेटवर्क आता है। सोनप्रयाग में फुल क्षमता वाला टॉवर लगाया गया है। इसके अलावा गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ साईं तक 4 और टॉवर लगाए जाएंगे। पहाड़ों पर टॉवर सेटअप करना काफी मुश्किल होता है। फिर भी जियो इसे लगाने में लगा हुआ है। शायद जियो का अगला कदम वैष्णो देवी यात्रा करने वाले की ओर हो, ताकि लोगों को सिम कार्ड नहीं बदलना पड़े। नेटवर्क रहने पर जो भी लोग ग्रुप और फैमली के साथ जाते हैं एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
Image source-google
जियो से जुड़ी दूसरी ख़बर; Jio Game Controller से जुड़ी हुई है:
जियो ने कंट्रोलर डिवाइस को लॉन्च किया है जो कि एक गेम कंट्रोलर है। जिस तरह से प्ले स्टेशन पर मिलता है। यह एक हैंडी डिवाइस है, जिसे मेट कलर में लॉन्च किया गया है। गेम को कंट्रोल करने के इसमें टोटल 20 बटन दिया गया है। Image source-google
इसका इस्तेमाल आप एंड्रॉयड टीवी या फिर एंड्रॉयड डिवाइसेस के साथ कर सकते हैं। इसे विषेश रूप से जियो एसटीवी के लिए तैयार किया गया है , जो ब्लूटहूथ 4.1 को सपोर्ट करता है। इसका इस्तेमाल आप प्ले स्टेशन के साथ नहीं कर सकते हैं। इसकी कीमत ₹34,99 रूपये रखा गया है। जिसे आप जियो के ऑफिशियल वेबसाइट पर से खरीद सकते हैं। इसे अगर आप ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो ₹148 के महीने पर खरीद सकते हैं।
इसका इस्तेमाल आप एंड्रॉयड टीवी या फिर एंड्रॉयड डिवाइसेस के साथ कर सकते हैं। इसे विषेश रूप से जियो एसटीवी के लिए तैयार किया गया है , जो ब्लूटहूथ 4.1 को सपोर्ट करता है। इसका इस्तेमाल आप प्ले स्टेशन के साथ नहीं कर सकते हैं। इसकी कीमत ₹34,99 रूपये रखा गया है। जिसे आप जियो के ऑफिशियल वेबसाइट पर से खरीद सकते हैं। इसे अगर आप ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो ₹148 के महीने पर खरीद सकते हैं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।