सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Indian Oil ने Launch किया Sunlight से तीन Time खाना पकाने वाली 'Surya Nutan' चूल्हा ; जो LPG के बढ़ी कीमतों से दिलाएगा छुटकारा

   
                     Image source-google 

Surya Nutan By Indian Oil corporation: भारत की प्रमुख तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने घर के अंदर इस्तेमाल किया जाने वाला सौर चूल्हा को लॉन्च किया है, जिसे सूरज की रौशनी ( Sunlight ) के द्वारा रिचार्ज किया जा सकता है। सौर ऊर्जा से चलने वाले इस चूल्हे को एक बार रिचार्ज करने पर तीन टाईम खाना बनाने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।

सरकार की तरफ से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने एक खास तरह का सौर चूल्हा लॉन्च किया है। इस चूल्हे का नाम सूर्य नूतन (Surya Nutan) रखा है। यह चूल्हा पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलता है। इससे खाना पकाने के लिए किसी तरह के ईंधन की जरूरत नहीं होगी। 
 
न लकड़ी और सबसे बड़ी बात ये चूल्हा एलपीजी सिलेंडर के बढ़ते कीमतों से दिलाएगा छुटकारा; कयोंकि यह चूल्हा सूर्य की रौशनी से चार्ज होगा और खाना पकाएगा। चूल्हे की सबसे खास बात ये है कि इसे किचन में रखा जा सकेगा। यह सोलर कूकर से बिल्कुल अलग है जिसे खाना पकाने के लिए धूप में रखना होता है   इस चूल्हे से बचत के साथ-साथ प्रदूषण की समस्या से भी निजात मिलेगी।
यह चूल्हा हमेशा किचन में रखा रहता है और इसे धूप में निकालने की जरूत नहीं होती। सूर्य नूतन से एक केबल लगी होती है जो छत पर लगी सोलर प्लेट से जुड़ी होती है। सोलर प्लेट से पैदा होने वाली ऊर्जा केबल के जरिये चूल्हे तक पहुंचती है। इसी ऊर्जा से ताप पैदा होता है जिससे खाना बनकर तैयार होता है। सोलर प्लेट सूर्य की किरणों को अवशोषित  कर  ऊर्जा में तब्दील करती है। यह ऊर्जा ताप में बदलती है और ताप चूल्हे के हीटिंग एलिमेंट को गरम करता है।
 
 इससे पहले सौर ऊर्जा से पैदा हुई एनर्जी को थर्मल बैटरी में स्टोर किया जाता है। यही ऊर्जा बाद में किचन में रखे चूल्हे पर खाना बनाने के काम आती है। दिन में ली गई सौर ऊर्जा से दिन में तो खाना बनता ही है, थर्मल बैटरी में स्टोर ऊर्जा से रात में भी खाना बनाया जा सकता है। एक सिंगल फैमली यानी हम दो हमारे दो वाले परिवार यानी चार लोगों के परिवार के लिए इस चूल्हे पर आराम से तीनों टाइम का खाना बनाया जा सकता है।
देश में कितने जगह लॉन्च हुए हैं Surya Nutan चूल्हा? ( In how many places Surya Nutan Stove has been launched in the country? ):
सूर्य नूतन चूल्हे का अभी प्रोटोटाइप (जांच-परख के लिए) लॉन्च किया गया है जिसे देश के 60 स्थानों पर एक्सपेरीमेंट किया गया है। इन स्थानों में लद्दाख भी एक है जहां सौर ऊर्जा की तीव्रता सबसे अधिक होती है। चूल्हे का एक टेस्ट पूरा कर लिया गया है। अगली बारी इसकी कमर्शियल लॉन्चिंग की है। 
Surya Nutan चूल्हा कहां बनाया गया है? ( Where is Surya Nutan Chulha made? ):
सूर्य नूतन को फरीदाबाद में आईओसी (IOC) के अनुसंधान और विकास विभाग (R&D Wing) ने विकसित किया है, जो छत पर रखे पीवी पैनल के जरिए प्राप्त सौर ऊर्जा से चलता है।
 
कितनी  कीमत होगी Surya Nutan चूल्हे की ? ( How much will the Surya Nutan stove cost? ):
इस खाना बनाने वाली चूल्हे की कीमत 18,000 रुपये से 30,000 रुपये के आसपास पड़ रही है। बाद में जब 2-3 लाख चूल्हे बनाए और बेचे जाएंगे, सरकारी मदद भी मिलेगी तो इसकी कीमत घटकर ₹10,000  से ₹12,000  तक आ जाएगी ।
'Surya Nutan' चूल्हे का इस्तेमाल कितने साल तक कर सकते हैं? ( For how many years can 'Surya Nutan' stove be used? ):
इस चूल्हे की 10 साल की लाइफ है जिसमें कोई मेंटीनेंस आदि का खर्च नहीं है। चूल्हे में ऐसी कोई बैटरी नहीं लगी जिसे रिप्लेस करने की जरूरत होगी। इससे लगे सोलर पैनल की लाइफ भी अच्छी है। सूर्य नूतन चूल्हा कुकिंग, बॉयलिंग, स्टीमिंग और फ्राइंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पर रोटी भी बनाई जा सकेगी। यानी एक बार खर्च करें और हर महीने के लगभग ₹1100 के एलपीजी सिलेंडर रीफिल से मुक्ति पाकर सस्ते में खाना बना लें।
आम लोगों के लिए कब तक उपलब्ध हो जाएगा 'Surya Nutan' चूल्हा ( By when will 'Surya Nutan' stove be available for common people ):
 2-3 महीने के अंदर यह सोलर चूल्हा  आम लोगों के लिए  के लिए बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।
दी गई जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके आप, अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

बिहार के गांव के लड़के ने रचा इतिहास: बना जूनियर वैज्ञानिक, मिली बड़ी उपलब्धि!

बिहार के गांवों में छिपी प्रतिभाओं ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। एक साधारण परिवार से आने वाले इस होनहार लड़के ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन गया है। इस प्रतिभाशाली छात्र को जूनियर वैज्ञानिक के तौर पर बड़ी पहचान मिली है। ग्रामीण परिवेश में सीमित संसाधनों के बावजूद इतनी बड़ी सफलता हासिल करना युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। दिव्यांशु भूषण की यह उपलब्धि उन छात्रों के लिए एक प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं और कठिन परिश्रम से उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं। उनके माता-पिता का गर्व स्वाभाविक है, और क्षेत्र के लोग भी उनकी इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रेरणा देने वाली कहानी यह लड़का बिहार के एक छोटे से गांव का रहने वाला है, जो समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर प्रखंड के बाजीतपुर गांव का सुदूर क्षेत्र है। जहां न तो तकनीक की भरमार है और न ही उच्च शिक्षा के साधन। बावजूद इसके, उसने अपनी पढ़ाई और वैज्ञानिक अनुसंधान में रुचि से यह मुकाम हासिल किया। सीमित संसाधनों के बावजूद उसने विज्ञान और तकनीक में गहरी रुचि दिखाई। जू...