इस देश में हिंदू मंदिर को बनाया निशाना, तोड़फोड़ से दहशत में लोग, देवी-देवताओं की मूर्तियां क्षतिग्रस्त | In this country Hindu Temples Vandalised
पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर हिंदू मंदिर (Hindu Temple) को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तान के कराची शहर में आज 9 जून 2022 को एक हिंदू मंदिर पर हमला कर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। भगवान की मूर्ति तोड़ने वाला उपद्रवियों ने मंदिर के पुजारी पर भी हमला किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कराची कोरंगी इलाके के श्री मारी माता मंदिर में 9 जून 2022 को देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की गई। यह मन्दिर पाकिस्तान के कराची शहर के थानाक्षेत्र ‘‘जे’’ इलाके में स्थित है।
Image source-googleहमलावरों के खिलाफ केस दर्ज: कोरंगी थाना प्रभारी फारूक संजरानी ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग मंदिर में दाखिल हुए और तोड़फोड़ के बाद फरार हो गए। मंदिर पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Image source-google
पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर आए दिन होते रहते हैं हमले : पाकिस्तान में हिंदुओं और हिंदू मंदिरों पर यह हमला पहली बार नहीं हुआ है। अक्सर हिंदू मंदिर व हिंदू जनमानस उपद्रवियों के हमले का शिकार होते रहते हैं। साल 2021 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित मन्दिर पर भीड़ ने हमला कर दिया और काफी हिस्से में आग लगा दी थी। इसके अलावा मंदिर में स्थापित मूर्तियों के साथ भी तोड़फोड़ की गई थी।
पुलिस इस दौरान मूक दर्शक बनी रही और भीड़ को रोकने में विफल रही थी। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए तब पाकिस्तानी सेना को बुलाना पड़ा था। दिसंबर 2021 में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में 22 महीनों में हिंदू मंदिरों पर 9 बड़ा हमला किया गया था। यह हमला ऐसे समय पर हुआ था जब सुप्रीम कोर्ट लगातार नोटिस जारी कर रहा था।
पाकिस्तान में पिछले एक साल में कई हिंदू मंदिरों पर हमला किया गया:
भोंग में गणेश मंदिर पर हमला , इस्लामाबाद में निर्माणाधीन मंदिर में तोड़फोड़ की घटना, ल्यारी में बंटवारा पूर्व बना हनुमान मंदिर को (कथित तौर) पर ध्वस्त कर दिया था, राम मंदिर पर हमला (सिंध प्रांत में स्थित मन्दिर), खैबर पख्तूनख्वा में मंदिर को सैकड़ों की भीड़ ने तोड़ डाला। रावलपिंडी में 100 साल पुराने मंदिर पर हमला, माता रानी भटियानी देवी मंदिर में तोड़फोड़ की घटना हुई।
जब पाकिस्तान 1947 में भारत से अलग हुआ तब वहां 428 बड़े मंदिर थे लेकिन अब सिर्फ़ इतने मन्दिर बचे हैं:
ऑल पाकिस्तान हिंदू राइट्स मूवमेंट के एक सर्वे के मुताबिक बंटवारे के वक्त पड़ोसी देश में कुल 428 बड़े मंदिर थे। धीरे-धीरे इनकी संख्या कम होती चली गई, और आज पाकिस्तान में 408 मन्दिर खत्म हो गए हैं और सिर्फ 20 बड़े मंदिर बचे हैं।
मन्दिरों के जगह पर अब क्या है पाकिस्तान में: मन्दिरों की जमीनों पर कब्जा कर लिया गया और वहां दुकानें, रेस्टोरेंट, होटल्स, दफ्तर, सरकारी स्कूल या फिर मदरसे खोल दिए गए।
दी गई जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके बताएं, अच्छी लगी तो तुरंत शेयर भी करें।