'डिग्री नहीं टैलेंट मैटर करता है', दसवीं में थर्ड डिवीज़न लाने वाला लड़का बना IAS, कहा मुझे सिर्फ़ इतने नम्बर आए ...| Talent matters not degree', the boy who got third division in 10th became IAS
सफल लोगों की कहानी (Story of successful people): आपने जितने भी सफल लोगों के बारे पढ़े या सुने होंगे चाहे वो बिल गेट्स हो सचिन तेंदुलकर हो या विराट कोहली सबने ज्याद डिग्री हासिल करने की जगह पर अपने टैलेंट पर भरोसा किया, जहां सचिन तेंदुलकर सिर्फ इंटर तक पढ़ाई की और 12वीं के आगे पढ़ाई करने की जगह उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाया और क्रिक्रेट के भगवान भी कहलाए।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आज के क्रिक्रेट दुनिया के सफलतम बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली भी 12वीं तक ही पढ़ाई की है। ऐसी ढेर सारे उदाहरण सब जानते हैं ,अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है, वो नाम है तुषार सुमेरा।
Image source-twitterजिनका दसवीं का रिजल्ट देखकर ना सिर्फ पूरे गांव में बल्कि उनके स्कूल और दोस्तों में भी कहा गया कि तुम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन तुषार ने मेहनत और लगन से देश की सबसे मुश्किल एग्जाम में से एक को पास कर आईएएस अधिकारी बन गए हैं। इससे एक बार फिर साबित हो गया कि 'डिग्री से ज्यादा टैलेंट मैटर करता है'।
गुजरात के भरूच जिले के कलेक्टर तुषार सुमेरा (Tushar Sumera, Collector of Bharuch district of Gujarat ) :
गुजरात के भरूच जिले के कलेक्टर तुषार सुमेरा (Tushar Sumera) की 10वीं की मार्कशीट को शेयर किया गया है। उनकी मार्कशीट उन सभी के लिए प्रेरणा है, जिन्हें लगता है कि कम नंबर की वजह से उनका भविष्य में अपने जीवन कुछ ख़ास नहीं कर सकते हैं। इन मार्कशीट में देखा जा सकता है कि भरूच कलेक्टर के इंग्लिश, मैथ्य और साइंस जैसे सब्जेक्ट में बहुत ही कम नंबर हैं। इन नंबरों को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि वो आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनेंगे।
किसी भी परीक्षा या किसी विषय में खराब नतीजे करियर के सारे दरवाजे बंद नहीं करते। अगर इरादा कुछ कर गुजरने की हो। इसका जीता-जागता उदाहरण है, आईएएस एग्जाम में सफल हुए गुजरात के भरूच जिले के कलेक्टर तुषार सुमेरा। उन्हें दसवीं में सिर्फ पासिंग मार्क्स ही आए थे, लेकिन अपनी मेहनत और लगन से देश के सबसे प्रतिष्ठित पद हासिल किया, और वो कलेक्टर बनने में सफल रहे।
IAS Officer Awanish Sharan ने किया है इसे ट्वीटर पर शेयर:
IAS Officer Awanish Sharan ने भरूच कलेक्टर की मार्कशीट को ट्वीट किया है। ट्विट में लिखा है, ‘भरूच के कलेक्टर तुषार सुमेरा ने अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें दसवीं में सिर्फ पासिंग मार्क्स आए थे। उनके 100 में अंग्रेजी में 35, गणित में 36 और विज्ञान में 38 नंबर आए थे। ना सिर्फ पूरे गांव में बल्कि उस स्कूल में यह कहा गया कि यह कुछ नहीं कर सकते.’ वहीं, अब ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर खुद भरूच कलेक्टर तुषार सुमेरा ने भी रिप्लाई किया है. उन्होंने ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, 'थैंक्यू सर।'
अवनीश शरण के इस ट्वीट को 30 हजार से ज्यादा लोगों ने अभी तक रीट्वीट किया है। इसके अलावा, 17 हज़ार ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है।
तुषार सुमेरा की पढ़ाई:
तुषार सुमेरा ने 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद बीए और बीएड डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने बतौर सहायक शिक्षक नौकरी की। नौकरी के दौरान वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने लगे और साल 2012 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बने।
पीएम नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं इनके काम की तारीफ: ट्विटर पर उनके बायो के अनुसार, Tushar D. Sumera वर्तमान में भरूच जिले के कलेक्टर और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट हैं. 2012 में, UPSC Exam क्लियर कर वो आईएएस अधिकारी बने थे। आईएएस अधिकारी बनने के बाद उन्होंने ऐसा काम किया है कि देश के प्रधानमंत्री भी भरूच में 'उत्कर्ष पहल अभियान' के तहत किए गए कार्यों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर पर तुषार सुमेरा की तारीफ कर चुके हैं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।