सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

'डिग्री नहीं टैलेंट मैटर करता है', दसवीं में थर्ड डिवीज़न लाने वाला लड़का बना IAS, कहा मुझे सिर्फ़ इतने नम्बर आए ...| Talent matters not degree', the boy who got third division in 10th became IAS

सफल लोगों की कहानी (Story of successful people): आपने जितने भी सफल लोगों के बारे पढ़े या सुने होंगे चाहे वो बिल गेट्स हो सचिन तेंदुलकर हो या विराट कोहली सबने ज्याद डिग्री हासिल करने की जगह पर अपने टैलेंट पर भरोसा किया, जहां सचिन तेंदुलकर सिर्फ इंटर तक पढ़ाई की और 12वीं के आगे पढ़ाई करने की जगह उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाया और क्रिक्रेट के भगवान भी कहलाए। 

 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आज के क्रिक्रेट दुनिया के सफलतम बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली भी 12वीं तक ही पढ़ाई की है। ऐसी ढेर सारे उदाहरण सब जानते हैं ,अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है, वो नाम है तुषार सुमेरा।

Tushar Sumera, Collector of Bharuch district of Gujarat
           Image source-twitter 
जिनका दसवीं का रिजल्ट देखकर ना सिर्फ पूरे गांव में बल्कि उनके स्कूल और दोस्तों में भी कहा गया कि तुम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन तुषार ने मेहनत और लगन से  देश की सबसे मुश्किल एग्जाम में से एक को पास कर आईएएस अधिकारी बन गए हैं। इससे एक बार फिर साबित हो गया कि 'डिग्री से ज्यादा टैलेंट मैटर करता है'

 

गुजरात के भरूच जिले के कलेक्टर तुषार सुमेरा (Tushar Sumera, Collector of Bharuch district of Gujarat ) :

गुजरात के भरूच जिले के कलेक्टर तुषार सुमेरा (Tushar Sumera) की 10वीं की मार्कशीट को शेयर किया गया है। उनकी मार्कशीट उन सभी के लिए प्रेरणा है, जिन्हें लगता है कि कम नंबर की वजह से उनका भविष्य में अपने जीवन कुछ ख़ास नहीं कर सकते हैं। इन मार्कशीट में देखा जा सकता है कि भरूच कलेक्टर के इंग्लिश, मैथ्य और साइंस जैसे सब्जेक्ट में बहुत ही कम नंबर हैं। इन नंबरों को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि वो आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनेंगे।

 

 किसी भी परीक्षा या किसी विषय में खराब नतीजे करियर के सारे दरवाजे बंद नहीं करते। अगर इरादा कुछ कर गुजरने की हो। इसका जीता-जागता उदाहरण है, आईएएस एग्जाम में सफल हुए गुजरात के भरूच जिले के कलेक्टर तुषार सुमेरा। उन्हें दसवीं में सिर्फ पासिंग मार्क्स ही आए थे, लेकिन अपनी मेहनत और लगन से देश के सबसे प्रतिष्ठित पद हासिल किया, और वो कलेक्टर बनने में सफल रहे। 

IAS Officer Awanish Sharan ने किया है इसे ट्वीटर पर शेयर:

IAS Officer Awanish Sharan ने भरूच कलेक्टर की मार्कशीट को ट्वीट किया है। ट्विट में लिखा है, ‘भरूच के कलेक्टर तुषार सुमेरा ने अपनी दसवीं की मार्कशीट शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें दसवीं में सिर्फ पासिंग मार्क्स आए थे। उनके 100 में अंग्रेजी में 35, गणित में 36 और विज्ञान में 38 नंबर आए थे। ना सिर्फ पूरे गांव में बल्कि उस स्कूल में यह कहा गया कि यह कुछ नहीं कर सकते.’ वहीं, अब ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर खुद भरूच कलेक्टर तुषार सुमेरा ने भी रिप्लाई किया है. उन्होंने ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, 'थैंक्यू सर।'

 

अवनीश शरण के इस ट्वीट को 30 हजार से ज्यादा लोगों ने अभी तक रीट्वीट किया है। इसके अलावा, 17 हज़ार ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है। 

तुषार सुमेरा की पढ़ाई:

तुषार सुमेरा ने 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद बीए और बीएड डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने बतौर सहायक शिक्षक नौकरी की। नौकरी के दौरान वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने लगे और साल 2012 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बने।

 

पीएम नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं इनके काम की तारीफ: ट्विटर पर उनके बायो के अनुसार, Tushar D. Sumera वर्तमान में भरूच जिले के कलेक्टर और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट हैं. 2012 में, UPSC Exam क्लियर कर वो आईएएस अधिकारी बने थे। आईएएस अधिकारी बनने के बाद उन्होंने ऐसा काम किया है कि देश के प्रधानमंत्री भी भरूच में 'उत्कर्ष पहल अभियान' के तहत किए गए कार्यों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर पर तुषार सुमेरा  की तारीफ कर चुके हैं।

दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

बिहार के गांव के लड़के ने रचा इतिहास: बना जूनियर वैज्ञानिक, मिली बड़ी उपलब्धि!

बिहार के गांवों में छिपी प्रतिभाओं ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। एक साधारण परिवार से आने वाले इस होनहार लड़के ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन गया है। इस प्रतिभाशाली छात्र को जूनियर वैज्ञानिक के तौर पर बड़ी पहचान मिली है। ग्रामीण परिवेश में सीमित संसाधनों के बावजूद इतनी बड़ी सफलता हासिल करना युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। दिव्यांशु भूषण की यह उपलब्धि उन छात्रों के लिए एक प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं और कठिन परिश्रम से उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं। उनके माता-पिता का गर्व स्वाभाविक है, और क्षेत्र के लोग भी उनकी इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रेरणा देने वाली कहानी यह लड़का बिहार के एक छोटे से गांव का रहने वाला है, जो समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर प्रखंड के बाजीतपुर गांव का सुदूर क्षेत्र है। जहां न तो तकनीक की भरमार है और न ही उच्च शिक्षा के साधन। बावजूद इसके, उसने अपनी पढ़ाई और वैज्ञानिक अनुसंधान में रुचि से यह मुकाम हासिल किया। सीमित संसाधनों के बावजूद उसने विज्ञान और तकनीक में गहरी रुचि दिखाई। जू...