अगर आपका प्यारा दुलारा 24 घंटे आपके पास रहने वाला स्मार्टफोन एक बार पानी में गिर जाए तो वह फिर किसी काम का नहीं रहता है, लेकिन एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जान आपके होश उड़ जायेंगे। दरअसल हुआ यूं कि एक आइफोन करीब 10 महीने नदी के पानी में रहने के बाद उसके मालिक को मिला। जब इतने महीने बाद उसे मिलता है तो वह आईफोन चल रहा था यानी स्मार्टफोन बिल्कुल सही स्थिति था और अच्छे से काम भी कर रहा था। इतने लंबे समय तक फोन के पानी में रहने के बाद भी उसका अच्छे से काम कर रहा था। यह देख फोन का मालिक हैरान रह गया।
10 महीने बाद कैसे मिला नदी में खोया आईफोन? ( How did you find the lost iPhone in the river after 10 months? ): रिपोर्ट के मुताबिक, ओवेन डेविस (Owain Davies) 10 महीने पहले घूमने के लिए वाय नदी (River Wye) गए थे। जहां उनका आईफोन नदी में गिर गया , चुकीं नदी में फोन को ढूंढना रेत में सूई ढूंढने जितना ज्यादा मुश्किल है इसलिए उन्होंने फोन मिलने की उम्मीद न की। लेकिन जून 2022 की शुरुआत में मगेल पचेको ( Miguel Pacheco) परिवार के साथ इसी नदी में घूमने गए थे। घूमने के दौरान उन्हें यह फोन कीचड़ में सना मिला। इसके बाद उन्होंने पहले तो फोन को सुखाया और फिर इस फोन की फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उनका मकसद इस फोन को उसके असली मालिक को देना।
फोन की फोटो पोस्ट करने के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उस ईमानदार इस फोन को चार्ज करने के बारे में सोचा लेकिन उन्हें भरोसा कम ही था कोई फोन पानी में इस हालत में होने के बाद चार्ज हो पाएगा। हालांकि जब फोन को चार्ज में लगाए तो कुछ देर बाद ही फोन चार्ज होने लगा। फोन के चार्ज होने के बाद पचेको ने मोबाइल को ऑन किया। मोबाइल ऑन होने के बाद स्क्रीनसेवर पर एक कपल की फोटो दिखी और उस पर तारीख 13 अगस्त की थी. इसके बाद पचेको ने स्क्रीनसेवर पर मौजूद कपल की फोटो क्लिक करके फेसबुक पर शेयर किया और फोन के मिलने की पूरी कहानी के बारे में भी बताया।
Image source-googleइस श्क्स की ईमानदारी और एक सच्चे प्रयास ने रंग लाया। लोगों ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया। हालांकि फोन के असली मालिक ओवेन डेविस तक इसकी सूचना नहीं पहुंची थी। वह 6 महीने से सोशल मीडिया से दूर थे, ऐसे में इस फोटो से भी वह अनजान रहे। उन्हें उनके दोस्त ने इस संबंध में जानकारी दी। इसके बाद डेविस ने बताया कि 10 महीने पहले जब मैं उस नदी में नाव पर बैठकर घूम रहा था तो उनका फोन जेब से निकलकर नदी में गिर गया था। मैंने इस फोन की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन जिस तरह पचेको ने प्रयास करके इसे मुझ तक पहुंचाया है वह सचमुच मुझे स्पीचलेस कर दिया है, मैं अपनी भावना को व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।