Bihar के DM: बिहार के रोहतास जिला में ऐसा क्या हुआ कि डीएम धर्मेन्द्र कुमार को सुपर मैन की तरह पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ा। बिहार के रोहतास जिला के डीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होकर तहलका मचा रहा है। एक तरफ लोग यह भी कह रहे हैं कि अगर सभी इसी तत्परता और ईमानदारी से काम करना शुरू कर दिया तो भ्रष्टाचार जड़ से मिटा होते समय नहीं लगेगा।
Image source-google
दरअसल रोहतास जिले के हरिवंश पुर गांव से शिकायत आई थी कि यहां जो नल- जल योजना के तहत जो पानी की टंकी लगी है उसकी क्वॉलिटी बिल्कुल ही घटिया है; और नई जो टंकी लगी है उसके लगते ही पानी लीक हो रही है।
डीएम धर्मेन्द्र कुमार अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और सुपर मैन बनकर बड़ी तेजी से पाईप के सहारे पानी टंकी पर चढ़ने लगे ये देखकर अधिकारी भी पीछे पीछे चढ़ने लगे, लेकिन कई कर्मचारियों के शामत आ गई क्योंकी पानी की टंकी से पानी लीक हो रही थी।
शिकायत सही होने पर आई बड़ी शामत:
डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने मिल रही शिकयत को सही पाया। जिस लोहे के चादर पर टंकी को रखा गया था इसकी भी क्वॉलिटी बहुत ही घटिया थी। डीएम ने पाया कि जल नल योजना और मनरेगा योजना में अधिकारियों और ठेकेदारों ने बहुत बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया और सब मिल बाट कर के मलाई खाई है।
डीएम ने योजनाओं में हुई गड़बड़ियों पर बीडीओ, सीडीपीओ और भी कई विभागों के 30 से ज्यादा कर्मचारियों पर रोक लगा दी है; और कहा है आगे वेतन तभी मिलेगा जब जॉच पूरी हो जाएगी।
अगर देश के आधे डीएम भी इस तरह से काम करने लगे तो सरकारी सिस्टम से भ्रष्टाचार वाकई ही कम हो सकता है। रोहतास के डीएम ने कुमार की तरह आप कितने डीएम को इस तरह से कारवाई करते देखे या सुने हैं कॉमेंट करके बताइए।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।