इस देश में पटरी से उतरी बुलेट ट्रेन हुआ बड़ा हादसा, चालक समेत इतने लोगों की गई जान | Bullet train derailed in this country, a big accident happened, so many people including the driver died
Bullet Train Accident: चीन में बुलेन ट्रेन हादसा (Bullet Train Accident) हो गया है। यह हादसा भूस्खलन के कारण चीन के दक्षिण-पश्चिम गुइझोऊ प्रांत में एक ‘हाई स्पीड ट्रेन’ (High Speed Train) पटरी से उतर गई। इस हादसे में ट्रेन चालक की मौत हो गई, जबकि कम से कम सात यात्री घायल हो गए। ट्रेन में 143 यात्री सवार थे।
Image source-googleइस हादसे के बाद कारणों की जांच शुरू हो गई है। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज करया जा रहा है, कई घायलों की हालत खतरे से बाहर है। बता दें कि चीन में बुलेट ट्रेन की स्पीड जून में 350 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी गई है। 17 मई को रेलवे ने इसका ऐलान किया है; जिसके बाद जून में ट्रेनों की गतिसीमा बढ़ा दी गई है और आज ये हादसा हो गया है। 'हाई स्पीड रेल नेटवर्क' के मामले में चीन दुनिया में सबसे आगे है। यहां बुलेट ट्रेन के लिए करीब 40 हजार किलोमीटर ट्रैक बिछा हुआ है
बुलेट ट्रेन के स्टेशन पर पटरी से उतर गए इतने डिब्बे:
सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ की खबर के अनुसार, चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुइयांग प्रांत से दक्षिणी प्रांत ग्वांगझाऊ की ओर जा रही बुलेट ट्रेन डी2809 के दो डिब्बे सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर बुलेट ट्रेन का सातवां और आठवां डिब्बा युएझाई सुरंग के प्रवेश द्वार पर पटरी से उतर गया।
जिस स्टेशन पर यह हादसा हुआ उस स्टेशन का नाम रोंगजियांग स्टेशन है जहां पर भूस्खलन के कारण पटरी से उतर गए। इस हादसे में ट्रेन चालक की मौत हो गई।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।