Bihar: Samastipur के मंगलगढ़ टीले के पास ग्रामीणों को मिले चांदी और तांबे के सिक्के , ख़बर मिलने पर पहुंचे अधिकारी | Silver & copper coin
ख़बर मिलने पर रोसरा के अनुमण्डल पदाधिकारी भी पहुंचे ( On receiving the news, the sub-divisional officers of Rosra also reached ):
इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को भी मिलने पर रोसरा के अनुमण्डल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार भी स्थल पर पहुंचकर सारी चीज की जानकारी हासिल किए।
खबर मिलने पर हसनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे ( On receiving the news, the Block Development Officer of Hasanpur also reached the spot ):
जब हसनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन को इस बात की खबर मिली तो वो भी मौके पर पहुंचे और बारीकी से हर एक चीज की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों द्वारा दिए गए कुछ सिक्के को जांच करवाने की बात कही और अपने साथ ले गए ।
जब ग्रामीणों ने उनको सिक्के दिखाएं वो ताबें के थे जो अभी हरे रंग का दिख रहा था, जो सफाई के बाद अच्छे से दिखेंगे। जय किशन ने आगे मगलगढ़ टीले के बारे में बताते हुए कहा, ' चुकीं यह मागलगढ़ है और यह एतिहासिक जगह है और यह अभी भी इस जगह के सबसे ऊंचे जगह पर है और अभी भी यहां पर पहले के समय के छोटे छोटे ईट काफी मात्रा में खेतों में है '। यह घटना क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बन गया है।
मंगलगढ़ टीला समसतीपुर के हसनपुर प्रखंड में स्थित है ( Mangalgarh Tila is located in Hasanpur Block of Samsatipur ):
आपको बता दें कि मंगलगढ़ टीला समसतीपुर के हसनपुर प्रखंड के मंगलगढ़ पंचायत में स्थित है; मंगलगढ़ टीला बहुत ही एतिहासिक और पुरानी जगह इसलिए इसी के नाम पर पंचायत का नाम भी है।
दी गई जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके बताएं, अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।