सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बिहार में बिजली कंज्यूमर्स के लिए आनेवाली है अच्छी ख़बर, जानें बिहार में बिजली विभाग का नया नियम | Bihar Electricity New Rule

 अगर आप भी बिहार से हैं और बिजली के रेट से परेशान हैं तो ये ख़बर आपके काम की है। इस ख़बर को अन्त तक सावधानी से पढ़ें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर कीजिए। आईए जानते हैं क्या है नया नियम।

            Image source-google 

बिहार में वर्षों आने वाले बिजली का रेट एक समान होगा। प्री-पेड बिजली स्मार्ट मीटर लगवा रहे कंपनी द्वारा इस ओर में कार्य आरंभ करवा दिया गया है। राज्य के सारे कंज्यूमर्स के यहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगवाने के उपरांत कंपनी इस प्लान को साक्षात रूप देगी।

 

बिहार में बिजली विभाग का अभी क्या है नियम? (What is the rule of electricity department in Bihar now?):

राज्य के विद्युत कंज्यूमर्स को अभी भिन्न-भिन्न यूनिट के मुताबिक़ बिजली का बिल देना पड़ रहा है। गांव के क्षेत्र में शून्य से 50 यूनिट तक को एक स्लैब में रखा गया है। सेकंड स्लैब 51 से 100 यूनिट तक तो थर्ड स्लैब 100 यूनिट से ज्यादा का रखा है। जबकि नगरी घरेलू कंज्यूमर के हेतु अभी थर्ड स्लैब की व्यवस्था है। फर्स्ट स्लैब एक से 100 यूनिट तक का है। सेकंड स्लैब 101 यूनिट से 200 तो थर्ड स्लैब 200 यूनिट से ज्यादा का है। भविष्य में इन स्लैबों को हटवा दिए जाएंगे। एक यूनिट उसे करें या 100 या एक हजार यूनिट, सबका एक ही कीमत होगा। स्लैब हटवाने एवं फ्लैट रेट करवाने की कार्रवाई बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेरोटी कमीशन के जरिए से होगी।

 

बिहार के लिए क्यों है खास प्री-पेड स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी मीटर? (Why is there a special pre-paid smart electricity meter for Bihar?):

देश में एक मात्र राज्य बिहार है जो प्री-पेड स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी मीटर लगवा रहा है। बिहार के उपरांत उत्तरप्रदेश ने पोस्टपेड मीटर को प्री-पेड में परिवर्तित करने की कार्रवाई आरंभ कर दी है। मोबाइल पोस्टपेड सर्विस में कंपनियों की रेट भिन्न-भिन्न होता है परंतु जब प्री-पेड सर्विस की बात करें तो सारे संचार कंपनियां के कंज्यूमर से एक सा ही कीमत वसूलती है। इसी के हेतु कंपनी द्वारा मोबाइल की तर्ज पर ही प्लान बनया जा रहा है कि प्री-पेड विद्युत मीटर लगवाने का कार्य जब पूर्ण हो जाए तो भिन्न भिन्न रेट के मार्केट एक जैसा ही वसूला जाए। अभी नगरी इलाको में मीटर लगवाने की कार्यवाही हो रही है। इस साल के आखिर तक यह पूर्ण हो जाएगा। वहीं गांव के क्षेत्र में भी मीटर लगवाने की कार्रवही आरंभ कर दी गई है।

 

राज्य में अब तक विद्युत आपूर्ति का खर्च 7 रुपए पर यूनिट से ज्यादा है। हालाकि कंज्यूमर को उससे कम रेट पर विद्युत दी जाती है। कंज्यूमर को सस्ती बिजली देने के मद में गवर्नमेंट प्रत्यावर्तन में हर वर्ष हजारों करोड़ की लागत खर्च करती है। प्रस्तुत वित्तीय साल 2022-23 में 7801 करोड़ अनुदान मद में खर्च हो रहा है। जबकि वित्तीय साल 2021-22 में 6000 करोड़, वर्ष 2020-21 में 5469 करोड़, वर्ष 2019-20 में 5193 करोड़ तो साल 2018-19 में 5070 करोड़ प्रत्यावर्तन में खर्च किया गया। अब तक कंज्यूमर की गिनती 1 करोड़ 80 लाख तक पहुंच चुकी है। उसमे 90 फीसदी घरेलू कंज्यूमर हैं। आए दिन कंज्यूमर्स की बढ़ते क्रमांक के मध्य गवर्नमेंट को अनुदान मद में आने वाले सालो में और ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ेगा। फ्लैट दर होने पर कंपनी को फायदा होगा एवं अनुदान मद में कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

दी गई जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके बताएं; अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

कौन है यूट्यूबर Nitish Rajput? | नीतीश राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु, प्रेमिका, परिवार और अधिक

                        Image source-twitter  नीतीश राजपूत एक YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। टिकटॉक पर नीतीश राजपूत के वीडियो प्रेरक और ज्ञानवर्धक होते थे, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। लेकिन टिकटॉक अब भारत में बैन हो गया है। अब नीतीश अपने वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हैं। नीतीश राजपूत जीवनी  नीतीश ने टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विषय पर एक वीडियो बनाया था जो काफी चर्चा में रहा था और इस वजह से नीतीश को काफी पहचान भी मिली थी।  यूट्यूब पर नीतीश के और भी वीडियो हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।  नीतीश राजपूत ने शिक्षा व्यवस्था पर एक वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था और खूब सुर्खियां बटोर रहा था।   नीतीश राजपूत का बचपन   और सपने  बाकी बच्चों की तरह नीतीश राजपूत बचपन में एक बेहद साधारण से बच्चे हुआ करते थे।  पढ़ने-लिखने की नौकरी पाने वालों में से एक नीतीश कुमार राजपूत में बचपन से ही कुछ बड़ा क...