बाबा रामदेव ने अग्निपथ योजना पर पीएम मोदी को क्या दी नसीहत? | Baba Ramdev | Agneepath Scheme | Narendra Modi
'अग्निपथ योजना' (Agneepath Scheme) पर बाबा रामदेव ( Baba Ramdev ) ने पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) से कह दी वो बात, जो कम से कम उनसे तो उम्मेद नहीं थी। इस योजना पर उन्होंने क्या कहा आईए जानते हैं।
Image source-googleएक चैनल पर जब बाबा रामदेव से 'अग्निपथ योजना' के बारे में पूछा गया तो पीएम नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि, वैसे तो हमारे प्रधानमन्त्री जी बहुत ही विवेकी हैं, लेकिन जब भी वो किसी समुदाय के लिए फैसला लें तो उस समुदाय के लोगों का सम्मेलन बुला लें। जैसे किसानों के लिए कोई नीति बनानी हो तो किसानों का एक सम्मेलन बुला लें, जवानों के लिए कोई नीति बनानी हो तो जवानों का एक सम्मेलन बुला लें। इससे कोई भी गिला शिकवा न रहे। इससे लोग अग्निपथ के नाम पर सड़क पर अग्नि नहीं जलाएंगे।
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना का बिना नाम लिए पीएम मोदी ने कहा कि ,'कुछ फ़ैसले, कई रिफॉर्म्स शुरू में अप्रिय लग सकते हैं, लेकिन समय के साथ देश उन रिफॉर्म्स का लाभ अनुभव करता है।'
जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अग्निपथ योजना, सेना में बदलाव की ज़रूरत पर जोड़ देते हुए कहा कि, ये योजना बिल्कुल वापस नहीं होगी। इसपर दसकों से बात हो रही है और नौजवान सेना की मांग हो रही है। हर किसी ने इसकी जरूरत महसूस की लेकिन उनमें लागू करने की ईच्छा शक्ति और हिम्मत नहीं थी। 2007 में विदेश मंत्रालय ने इसे पूरी तरह से नजरंदाज किया ।
आप बाबा रामदेव के पीएम नरेंद्र मोदी को दिए सलाह पर क्या सोचते हैं, कॉमेंट करके बताएं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।