सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नाराज़ शिक्षक ने जानिए क्यों लिखा यह दूसरा अवसर है जब हम आपके मास्टर स्ट्रोक को आपकी कायरता के रूप में देख रहे हैं | An angry teacher told PM Modi this is the second time we are seeing your masterstroke as your cowardice

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले से बहुत सारे लोग नाराज़ और खुश होते रहते हैं, लेकिन एक शिक्षक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इतना नाराज हुआ कि अपने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक ओपन लेटर ही प्रधानमंत्री के नाम लिख डाला। ये लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेटर के शुरुआत में लिखा, यह दूसरा अवसर है जब हम आपके मास्टर स्ट्रोक को आपकी कायरता के रूप में देख रहे हैं। 
Angry Teacher write a latter to PM Narendra Modi
         Image source-google 

 आइए जानते हैं आख़िर उस पूरे लेटर में शिक्षक ने ऐसा क्या लिखा की सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

 माननीय मास्टरस्ट्रोकवादी प्रधानमंत्री जी!

यह दूसरा अवसर है जब हम आपके मास्टर स्ट्रोक को आपकी कायरता के रूप में देख रहे हैं। कृषि कानूनों को वापस लेकर आपने देश के बहुसंख्यक किसान के साथ जो विश्वासघात किया था उसके घाव अभी भरे भी न थे कि आपने उसपर मिर्ची छिड़क दिया। कृषि कानूनों को वापस लेने के निर्णय को तो किसी सीमा तक आप न्यायोचित ठहरा भी सकते थे क्योंकि सड़क पर हजारों आततायियों में कुछ अनभिज्ञ अपने किसान भी सम्मिलित थे। लेकिन अपनी पार्टी की प्रवक्ता को केवल इसलिए पार्टी से निष्कासित कर देना कि उनका बयान एक चवन्नी छाप अरब देश को पसंद नहीं आया, कैसे न्यायोचित ठहराएँगे! आपके इस निर्णय से कोई समुदाय नहीं, अपितु राष्ट्र लज्जित हुआ है। 

 

हम किसी किसी पंथ के पांथिक ग्रंथ के ज्ञाता भले न हों लेकिन सोशल मीडिया के इस युग में कोई तथ्य हमसे छिपा भी तो नहीं है। नूपुर शर्मा जो कुछ कहा वह उनका व्यक्तिगत विचार तो न था। वह तो उस पुस्तक का उद्धरण दे रही थीं जिसे संबद्ध समुदाय अंतिम सत्य मानता है। आपकी दशा इतनी दयनीय कैसे हो गई कि हमारे एक नगर जितनी  आबादी वाला एक अदना सा देश भारतीय दूतावास को क्षमायाचना के लिए कहने की धृष्टता करे! लेकिन उसने धृष्टता तो की, और आप उसके समक्ष केवल झुके नहीं, रेंगते नजर आए। आप अपने इस निर्णय से कदाचित उसी मार्ग पर चल पड़े हैं जिस मार्ग पर चलते हुए कभी गाँधी ने खिलाफत जैसे सांप्रदायिक मुद्दे को असहयोग आंदोलन के साथ जोड़कर भारत को सदियों की त्रासदी में ढकेल दिया। 

 

आपने कभी विचार किया है कि भारतीय संस्कृति और देवी देवताओं के प्रति प्रतिदिन कितनी अपमानजनक टिप्पणियां होती हैं। क्या उन टिप्पणियों से हमारा हृदय आहत नहीं होता! आपने कितने ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है? 'राष्ट्र प्रथम' के नारे के साथ सत्ता शीर्ष पर पहुँचने के बाद आपकी प्राथमिकताएँ जिस प्रकार तेजी से बदल रही है उससे अब आपके प्रति लोगों के मन आक्रोश ही नहीं वितृष्णा उत्पन्न हो रही है। आप किस बात को लेकर भीरु बन गए माननीय छप्पन इंच! क्या आपकी  अंतरराष्ट्रीय छवि खराब हो जाएगी! जब राष्ट्र की छवि ही आपने धूमिल कर दी है तो हम आपकी छवि का अचार डालेंगे! अपनी छवि की इतनी ही चिंता है तो हमें हमारे हाल पर छोड़कर विदा ले लीजिए, शायद बाद में सम्मान विदाई का अवसर भी न गवाँ दें।

 

आपको डर है कि ये उत्पाती देश को गृहयुद्ध में झोंक देंगे! यही धमकी देकर तो इन्होंने अपने लिए एक अलग देश बना लिया। तो क्या उनकी माँग पूरी हो जाने पर देश में रक्त नहीं बहे! जिनके लिए संविधान से ऊपर उनकी मान्यताएँ हैं, उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास करना छिद्रयुक्त बर्तन में पानी भरने जैसा है। उनकी हर एक माँग की पूर्ति के साथ हम आत्मघात की ओर बढ़ रहे हैं। यदि गृहयुद्ध ही इस राष्ट्र की नियति है तो हो जाने दीजिए। कभी-कभी राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए भीषण संग्राम अपरिहार्य हो जाता है। इस समरयज्ञ में संपूर्ण भारतीय समाज अपनी आहुति देने को तत्पर है।

 शठे शाठ्यम समाचरेत!

लेटर लिखने वाले शिक्षक का नाम फेसबुक पर ( हिन्दी में ) शैलेन्द्र कुमार सिंह है , जो लगभग 20 वर्षों से शिक्षा प्रदान कर रहें हैं। ये इतिहास और पॉलिटिकल साइंस के एक अच्छे जानकार शिक्षक हैं।

वैसे इस फ़ैसले से बीजेपी के बहुत सारे कार्यकर्ता और समर्थक भी नाराज़ दिख रहे हैं। नुपुर शर्मा के सपोर्ट में काफी दिनों से ट्वीटर समेत तमाम सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है। आप क्या मानते हैं बीजेपी के फ़ैसले को लेकर कॉमेंट करके बताएं।

दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

बिहार के गांव के लड़के ने रचा इतिहास: बना जूनियर वैज्ञानिक, मिली बड़ी उपलब्धि!

बिहार के गांवों में छिपी प्रतिभाओं ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। एक साधारण परिवार से आने वाले इस होनहार लड़के ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन गया है। इस प्रतिभाशाली छात्र को जूनियर वैज्ञानिक के तौर पर बड़ी पहचान मिली है। ग्रामीण परिवेश में सीमित संसाधनों के बावजूद इतनी बड़ी सफलता हासिल करना युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। दिव्यांशु भूषण की यह उपलब्धि उन छात्रों के लिए एक प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं और कठिन परिश्रम से उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं। उनके माता-पिता का गर्व स्वाभाविक है, और क्षेत्र के लोग भी उनकी इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रेरणा देने वाली कहानी यह लड़का बिहार के एक छोटे से गांव का रहने वाला है, जो समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर प्रखंड के बाजीतपुर गांव का सुदूर क्षेत्र है। जहां न तो तकनीक की भरमार है और न ही उच्च शिक्षा के साधन। बावजूद इसके, उसने अपनी पढ़ाई और वैज्ञानिक अनुसंधान में रुचि से यह मुकाम हासिल किया। सीमित संसाधनों के बावजूद उसने विज्ञान और तकनीक में गहरी रुचि दिखाई। जू...