अग्निपथ योजना का भारत के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी बीच बिहार में विरोध (Agnipath Scheme Protest) प्रदर्शन के दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों का उग्र रूप भी देखने को मिला है। दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया है। इसी कड़ी में भोजपुर के बिहिया स्टेशन पर उपद्रवी छात्रों ने टिकट काउंटर से करीब तीन लाख रुपये लूट लिए। बता दें कि आज सुबह से ही प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी बिहिया स्टेशन पर 'अग्निपथ स्किम' के खिलाफ ट्रेन परिचालन को रोककर कर प्रदर्शन कर रहे थे।
Image source-googleअग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के दौरान,रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर से रुपयों की लूट (During the protest against 'Agneepath Yojana', money was looted from the railway ticket booking counter):
जैसे जैसे भीड़ अधिक होने लगी प्रदर्शन और उग्र होता चला गया। देखते ही देखते उपद्रवी युवा पूरे बिहिया स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम देने लगे। इसी बीच स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर को भी आग के हवाले कर दिया । ऐसा कथित तौर बताया गया है कि काउंटर में रखे करीब ढाई से तीन लाख के की रुपए लेकर उपद्रवी भाग निकले। हालांकि अभी तक ये स्प्ष्ट नहीं हो पाया कि कुल कितने रुपये रखे हुए थे। टिकट बुकिंग काउंटर के सुपरवाइजर का कहना है कि रुपया लुटा गया है, लेकिन हिसाब मिलाने के बाद ही बताया जा सकता है कि कितना रुपया लूट लिया गया है, अनुमान है कि लूटे गए रुपए 2. 5 लाख से 3 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
बिहार में अग्निपथ योजना पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन ( Massive protests over Agneepath scheme in Bihar): अग्निपथ योजना को 14 जून 2022 को लागू किया गया था और आज इसका तीसरा दिन था और आज विरोध प्रदर्शन काफी उग्र रूप धारण कर लिया है।
आज के दिन बिहार के बक्सर, लखीसराय, समस्तीपुर, हाजीपुर, बेतिया, खगड़िया और आरा समेत कई जिलों में छात्र रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बक्सर डुमरांव रेलवे स्टेशन के अप और डाउन लाइन को जाम कर दिया गया। दिल्ली कोलकाता रेल मुख्य मार्ग जाम होने से कई ट्रेन घंटो फंसी रहीं। लखीसराय में भी प्रदर्शकारी छात्रों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस की 10 बोगियों को आग के हवाले कर दिया है। समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर स्टेशन पर उग्र छात्रों ने दिल्ली गुवहाटी एक्सप्रेस में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी।
समस्तीपुर का मोहिउद्दीन नगर 'अग्निपथ योजना' आंदोलन में क्यों है खास? (Why is Mohiuddin Nagar of Samastipur special in the 'Agneepath Yojana' movement?) :आज सुबह से जहां अभी तक सबसे अधिक हिंसा हुई है यह वह इलाका है जहां बिहार से सबसे अधिक बच्चे सेना में जाते हैं. मोहिउद्दीन नगर के हर घर में कोई ना कोई सेना में जरूर है, यहां आज सेना की तैयारी कर रहे छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी।
18 जून को बिहार बंद की घोषणा (Bihar Bandh announced on 18th June):
बिहार के छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने मोर्चा ले लिया है। इन संगठनों ने मोदी सरकार को 72 घण्टे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और युवाओं का मजाक उड़ाने वाली इस योजना को वापस नहीं लेती, तो 18 को बिहार बन्द और फिर भारत बंद की ओर बढ़ेंगे। वहीं आरजेडी ने भी 18 जून को बिहार बंद का ऐलान किया है।
दी गई जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके बताएं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।