Agneepath Scheme Protest: शौर्य चक्र विजेता Major Pawan Kumar ने Agneepath Scheme पर Modi से किए सख्त सवाल
Agneepath Scheme Protest: 14 जून 2022 को भारतीय सैन्य भर्ती प्रक्रिया में किए गए।भारतीय सेना में पहली बार ऐसी कोई योजना लाई गई है, जिसमें इतने कम समय के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी। 'अग्निपथ' स्कीम का देश के कई हिस्सों में विरोध शुरू हो गया है। इसका कारण 4 साल की शार्ट सर्विस का होना है। इसी बीच भारतीय सेना में शौर्य चक्र विजेता Major Pawan Kumar ने भी 'अग्निपथ' योजना पर मोदी सरकार से सख्त सवाल करते हुए ट्वीटर पर लिखा है,
Image source-google'मेरे प्यारे पीएम,
क्या हम आपसे संसद सदस्यों की पेंशन पूरी तरह से वापस लेने का अनुरोध कर सकते हैं।
सदन में कोई समझदार सांसद?' इसके बाद बहुत सारे कॉमेंट्स इनके ट्वीटर हैंडल पर आने शुरु हो गए। उन्हीं में से ट्वीटर यूज़र ने मेजर पवन कुमार को धन्यवाद दियाऔर लिखा,'धन्यवाद मेजर साहब आपको खुलकर सामने आना होगा ये किसान कौम के बच्चों के साथ छलावा है.'
जिसका रिप्लाई देते हुए मेजर पवन कुमार लिखते हैं 'Agree'। साथ में मेजर पवन कुमार ने अपने ट्वीटर हैंडल से देश भर में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे उग्र प्रदर्शन पर लिखा, 'सारे प्रदर्शनकारी युवा साथियों से निवेदन है की कृपया अपना प्रदर्शन को शांति के साथ करे।
उग्र होने से आपका और देश दोनों का नुकसान है।
ये देश आपका है, आप ही हिन्दुस्तान के भविष्य हैँ। सरकार निश्चित रूप से आपकी बात सुनेगी ।
जय जवान, जय किसान।
जय हिन्द।'
कृपया सावधान रहें, दुश्मन पहरे पर है! (Please be aware, enemy is on watch !): मेजर पवन कुमार ने कुछ घंटे पहले एक ट्विट को रिट्विट करते हुए लिखते हैं , कृपया सावधान रहें, दुश्मन पहरे पर है! उन्होंने ऐसा क्यों लिखा देखिए इन तस्वीरों में।
Image source-twitterजानिए शौर्य चक्र विजेता मेजर पवन कुमार के बारे में (Know About Shaurya Chakra winner Major Pawan Kumar):
सितंबर 2017 में श्रीनगर में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में मेजर पवन कुमार ने एक खुंखार आतंकवादी तथा एरिया कमांडर जो पाक अधिकृत कश्मीर से भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की थी। उसे गोलियों से ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी पर इनाम घोषित था। मेजर खीचड़ को भारत सरकार की ओर से 225 वर्ग मीटर का भूखंड दिया जाएगा तथा जयपुर में एक प्लाट भी प्रदान किया जाएगा। इनकी पत्नी ममता खीचड़ भी भारतीय सेना में चिकित्सक हैं।
केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के भर्ती प्रक्रिया में किया बदवाल ( Central government changed the recruitment process of Agneepath scheme):
केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए अपर एज लिमिट 21 साल से बढ़ाकर 23 साल करने का ऐलान किया है। यह छूट केवल इसी साल के लिए लागू होगी। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पिछले दो साल में कोई भर्ती नहीं होने के कारण यह फैसला लिया गया है। इससे पहले अग्निवीर बनने के लिए पहले निर्धारित आयु सीमा 17.5 साल से 21 साल थी।
आप क्या सोचते हैं अग्निपथ योजना को लेकर कॉमेंट करके बताएं। दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।