सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लाल सिंह चड्ढा का विरोध करने वालों को आमिर ने दिया जवाब ! | Aamir replied to those who opposed Lal Singh Chaddha !

 लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh chada): ये खबर उन लोगों की आंखें खोलने के लिए है जो आमिर खान के पीछे पड़ गए हैं और धर्म के नाम पर आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा का सोशल मीडिया पर तरह तरह के मीम्स और अन्य तरीकों से विरोध करने की अपील कर रहे हैं। 

  Image source-google 

 आमिर खान ने ऐसे लोगों को क्या जवाब दिया ये हम आपको बताएंगे साथ ही साथ ये भी बताएंगे कि आमिर खान ने हिंदुओं के लिए कितना बड़ा काम किया है। जो न ही कंगना राणावत कर सकी और न ही आजकल हिंदू हृदय सम्राट बनने की कोशिश करने वाले अक्षय कुमार कर पाए और न ही कोई अन्य बॉलीवुड स्टार कर पाया।

 

पहले बात करते हैं आमिर खान की विरोध की:

सोशल मीडिया पर कई सारे फेसबुक ग्रुप्स और व्हाट्सऐप ग्रुप में एक फोटो यह कह कर वायरल किए जा रहे हैं की आमिर खान और करीना कपूर खान हिन्दू धर्म के खिलाफ़ है, और आमिर खान ने ऐसा बयान दिया था कि 'शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से क्या फायदा इतने में किसी गरीब का भला हो सकता है'। पहली बात तो ये कि आमिर खान ने किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कभी ऐसा बयान नहीं दिया। हालांकि pk फिल्म में हर धर्म पर उन्होंने कटाक्ष ज़रूर किया था।

 

ऐसा बयान दरअसल अक्षय कुमार ने दिया था। अक्षय कुमार का वो वीडियो आपको यूटयूब पर मिल जाएगा जिसमें उन्होंने कहा था कि- 'शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से क्या फायदा इतने में किसी गरीब का भला हो सकता है '। अक्षय कुमार ने ये अपने फ़िल्म 'ओह माई गॉड' के समय एक इंटरव्यू के दौरान दिया था; जिसे अब आमिर खान का बयान बताकर वायरल कर आमिर की आनेवाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध किया जा रहा है।

 

आमिर खान ने ऐसे लोगों को क्या जवाब दिया है: आमिर खान ने ऐसे लोगों को जवाब नहीं दिया है बल्कि आमिर खान का काम ही ऐसे लोगों के लिए जवाब है। अपनी आंखे खोलिए और देखिए आमिर ख़ान धर्म से ऊपर उठकर सभी समुदायों के लिए क्या किया है? उनके काम से सबसे ज्यादा जिनका भला हो रहा है वो हिंदू आबादी ही है। 

Paani foundation Aamir Khan
          Image source-google 

आमिर खान की पानी फाउंडेशन ने हजारों गांवों का किस्मत बदलने का काम किया है। उनकी यह फाउंडेशन पिछले कई सालों (2016) से ऐसा काम कर रही है जिससे लाखों लोगों जिंदगी बदल रही है। महाराष्ट्र के निम्बुल गांव में 2 साल पहले गर्मी के मौसम में पानी आना बन्द हो जाता था। लेकिन इस फाउंडेशन ने जल सरक्षण के जरिए ऐसा काम किया गया कि एक ही बार में हैडपंप से पानी निकलने लगता है।

 

आमिर खान ने ऐसा किया कैसे: दरअसल आमिर खान की 'पानी फाउंडेशन' सत्यमेव जयते वाटर कप प्रतियोगिता आयोजित करती है। इस साल भी आवेदन किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 31मई 2022 थी। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत गांवों को आमंत्रित किया जाता है कि जल सरक्षण के काम करने के लिए आवेदन करें और जो पहले स्थान पर आता है उसे ₹25 लाख रुपए और जो दूसरे स्थान पर आएगा उसे ₹10 लाख रुपए ईनाम दिया जाता है।

 

आमिर खान के सत्यमेव जयते वाटर कप प्रतियोगिता का असर: इस प्रतियोगिता में जो भी गांव आवेदन करते हैं; उस गांव में पानी फाउंडेशन की टीम जाकर ट्रेनिंग देती है, सेमिनार आयोजित किया जाता है। इसमें श्रमदान के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाता है। उसके बाद खुदाई करके जलाशयों का निर्माण किया जाता है। जलस्तर ऊपर आने से कई सारे गांव जहां पर बंजर जमीनें थी वहां पर खेती होने लगी। किसानों का भला होने लगा। जिन गांवों में एक मटका पानी के लिए महिलाओं को कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाना पड़ता था अब उन गांवों के तालाब में स्नान करने लोग दिखाई देने लगे हैं। जो ज़मीन कभी बंजर हुआ करती अब उस पर हरियाली छा गई है; ये है आमिर खान का काम।

 

आमिर खान के 'पानी फाउंडेशन' के अन्य काम: यह फाऊंडेशन इसके अलावा किसानों सोयाबिन की खेती, उरद दाल की खेती , मूंग की खेती के बारे में भी ट्रेनिंग देती है।

जितनी भी जानकारी आपने पढ़ी है इसे क्रॉस वेरीफिकेशन के लिए आप यूटयूब पर जाकर 'पानी फाऊंडेशन' का वीडियो देखिए या इन्टरनेट पर पानी फाऊंडेशन सर्च करें आपको सच्चाई पता चल जाएगी

दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

कौन है यूट्यूबर Nitish Rajput? | नीतीश राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु, प्रेमिका, परिवार और अधिक

                        Image source-twitter  नीतीश राजपूत एक YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। टिकटॉक पर नीतीश राजपूत के वीडियो प्रेरक और ज्ञानवर्धक होते थे, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। लेकिन टिकटॉक अब भारत में बैन हो गया है। अब नीतीश अपने वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हैं। नीतीश राजपूत जीवनी  नीतीश ने टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विषय पर एक वीडियो बनाया था जो काफी चर्चा में रहा था और इस वजह से नीतीश को काफी पहचान भी मिली थी।  यूट्यूब पर नीतीश के और भी वीडियो हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।  नीतीश राजपूत ने शिक्षा व्यवस्था पर एक वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था और खूब सुर्खियां बटोर रहा था।   नीतीश राजपूत का बचपन   और सपने  बाकी बच्चों की तरह नीतीश राजपूत बचपन में एक बेहद साधारण से बच्चे हुआ करते थे।  पढ़ने-लिखने की नौकरी पाने वालों में से एक नीतीश कुमार राजपूत में बचपन से ही कुछ बड़ा क...