लाल सिंह चड्ढा का विरोध करने वालों को आमिर ने दिया जवाब ! | Aamir replied to those who opposed Lal Singh Chaddha !
लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh chada): ये खबर उन लोगों की आंखें खोलने के लिए है जो आमिर खान के पीछे पड़ गए हैं और धर्म के नाम पर आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा का सोशल मीडिया पर तरह तरह के मीम्स और अन्य तरीकों से विरोध करने की अपील कर रहे हैं।
आमिर खान ने ऐसे लोगों को क्या जवाब दिया ये हम आपको बताएंगे साथ ही साथ ये भी बताएंगे कि आमिर खान ने हिंदुओं के लिए कितना बड़ा काम किया है। जो न ही कंगना राणावत कर सकी और न ही आजकल हिंदू हृदय सम्राट बनने की कोशिश करने वाले अक्षय कुमार कर पाए और न ही कोई अन्य बॉलीवुड स्टार कर पाया।
पहले बात करते हैं आमिर खान की विरोध की:
सोशल मीडिया पर कई सारे फेसबुक ग्रुप्स और व्हाट्सऐप ग्रुप में एक फोटो यह कह कर वायरल किए जा रहे हैं की आमिर खान और करीना कपूर खान हिन्दू धर्म के खिलाफ़ है, और आमिर खान ने ऐसा बयान दिया था कि 'शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से क्या फायदा इतने में किसी गरीब का भला हो सकता है'। पहली बात तो ये कि आमिर खान ने किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कभी ऐसा बयान नहीं दिया। हालांकि pk फिल्म में हर धर्म पर उन्होंने कटाक्ष ज़रूर किया था।
ऐसा बयान दरअसल अक्षय कुमार ने दिया था। अक्षय कुमार का वो वीडियो आपको यूटयूब पर मिल जाएगा जिसमें उन्होंने कहा था कि- 'शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से क्या फायदा इतने में किसी गरीब का भला हो सकता है '। अक्षय कुमार ने ये अपने फ़िल्म 'ओह माई गॉड' के समय एक इंटरव्यू के दौरान दिया था; जिसे अब आमिर खान का बयान बताकर वायरल कर आमिर की आनेवाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विरोध किया जा रहा है।
आमिर खान ने ऐसे लोगों को क्या जवाब दिया है: आमिर खान ने ऐसे लोगों को जवाब नहीं दिया है बल्कि आमिर खान का काम ही ऐसे लोगों के लिए जवाब है। अपनी आंखे खोलिए और देखिए आमिर ख़ान धर्म से ऊपर उठकर सभी समुदायों के लिए क्या किया है? उनके काम से सबसे ज्यादा जिनका भला हो रहा है वो हिंदू आबादी ही है।
Image source-googleआमिर खान की पानी फाउंडेशन ने हजारों गांवों का किस्मत बदलने का काम किया है। उनकी यह फाउंडेशन पिछले कई सालों (2016) से ऐसा काम कर रही है जिससे लाखों लोगों जिंदगी बदल रही है। महाराष्ट्र के निम्बुल गांव में 2 साल पहले गर्मी के मौसम में पानी आना बन्द हो जाता था। लेकिन इस फाउंडेशन ने जल सरक्षण के जरिए ऐसा काम किया गया कि एक ही बार में हैडपंप से पानी निकलने लगता है।
आमिर खान ने ऐसा किया कैसे: दरअसल आमिर खान की 'पानी फाउंडेशन' सत्यमेव जयते वाटर कप प्रतियोगिता आयोजित करती है। इस साल भी आवेदन किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 31मई 2022 थी। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत गांवों को आमंत्रित किया जाता है कि जल सरक्षण के काम करने के लिए आवेदन करें और जो पहले स्थान पर आता है उसे ₹25 लाख रुपए और जो दूसरे स्थान पर आएगा उसे ₹10 लाख रुपए ईनाम दिया जाता है।
आमिर खान के सत्यमेव जयते वाटर कप प्रतियोगिता का असर: इस प्रतियोगिता में जो भी गांव आवेदन करते हैं; उस गांव में पानी फाउंडेशन की टीम जाकर ट्रेनिंग देती है, सेमिनार आयोजित किया जाता है। इसमें श्रमदान के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाता है। उसके बाद खुदाई करके जलाशयों का निर्माण किया जाता है। जलस्तर ऊपर आने से कई सारे गांव जहां पर बंजर जमीनें थी वहां पर खेती होने लगी। किसानों का भला होने लगा। जिन गांवों में एक मटका पानी के लिए महिलाओं को कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाना पड़ता था अब उन गांवों के तालाब में स्नान करने लोग दिखाई देने लगे हैं। जो ज़मीन कभी बंजर हुआ करती अब उस पर हरियाली छा गई है; ये है आमिर खान का काम।
आमिर खान के 'पानी फाउंडेशन' के अन्य काम: यह फाऊंडेशन इसके अलावा किसानों सोयाबिन की खेती, उरद दाल की खेती , मूंग की खेती के बारे में भी ट्रेनिंग देती है।
जितनी भी जानकारी आपने पढ़ी है इसे क्रॉस वेरीफिकेशन के लिए आप यूटयूब पर जाकर 'पानी फाऊंडेशन' का वीडियो देखिए या इन्टरनेट पर पानी फाऊंडेशन सर्च करें आपको सच्चाई पता चल जाएगी
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।