रिलायंस जियो ने अपने इस ख़ास Product की कीमत में 60 प्रतिशत की कटौती, देखें कहीं ये आपके काम का तो नहीं
Jio Big update: जियो की एक डिवाइस है जिसका नाम JioExtender6 है, यह एक वाईफाई है जिसका काम है वाईफाई के रेंज को बढ़ाना। मेश राउटर का उपयोग करके, उपयोगकर्ता नेटवर्क क्षमता को चार गुना बढ़ा सकते हैं। इसका इस्तेमाल आपके घर, ऑफिस, स्कूल, लाइब्रेरी या हॉस्पिटल में वाईफाई की रेंज को यह बढ़ाने के लिए किया जाता है। Image source-google
Jio ने चुपचाप मेश राउटर की कीमत कम कर दी है; कंपनी ने इसके बारे में कोई घोषणा नहीं की है ।
Image source-google JioExtender6 AX6600 भारत में नई कीमत:
अब इसकी कीमत ₹24,999 रूपये से घटकर सीधे ₹9,999 रूपये हो गई है; यानी सीधे ₹15,000 रूपये तक घटा दिया है। जो प्रोडक्ट लगभग ₹25 हज़ार रुपए में मिल रहे थी , अब उसकी कीमत लगभग ₹10 हज़ार रुपए कर दिए गए हैं।
ये एक बड़ा प्राइस कट है जिनको भी इस डिवाइस की ज़रूरत है वो जल्दी से जियो के ऑफिशियल वेबसाइट से इसे खरीद लें; क्योंकि फिर पता नहीं कब इसकी प्राइस हाईक हो जाए।
ऑर्डर देने से पहले चेक कर लें:
ऑर्डर देने से पहले, उपयोगकर्ताओं को अपने पिन-कोड में डिलीवरी के लिए उपल्ब्ध है या नहीं की चेक ज़रूर कर लेनी चाहिए, जो सीधे Jio की वेबसाइट के माध्यम से ऑर्डर देते समय किया जा सकता है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।