जानिए आख़िर कौन है लॉरेंस विश्नोई? जिसने सलमान खान और उनके पिता को भिजवाया है धमकी भरा खत! | Know who is Lawrence Vishnoi?
सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम ख़ान (Salim Khan)को धमकी भरा पत्र जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई (Lawrence Vishnoi) द्वारा भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, "इस धमकी भरे पत्र को राजस्थान से मुम्बई छोड़ने तीन लोग गए हुए थे"। मुम्बई पुलीस ने ये जानकारी लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े महाकाल (सिद्धेश कांबले) से मिली जानकारी अनुसार मीडिया से शेयर किया है। सिद्धेश कांबले उर्फ महाकाल को सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था।
Image source-googleकौन है लॉरेंस विश्नोई? (Who is Lawrence Vishnoi?)
लॉरेंस विश्नोई को भारत का सबसे बड़ा गैंगस्टर कहा जाता है। ऐसा कथित तौर पर बताते हैं कि लॉरेंस विश्नोई की गैंग में 650 से ज्यादा शार्प शूटर हैं। हाल ही में उसने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मारने की सुपारी ली है। बताया जाता है कि सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था, चुकीं विश्नोई विरादरी के लोग काले हिरण की पूजा करते हैं और लॉरेंस विश्नोई भी इसी विरादारी से आते हैं; इसलिए उसने सलमान खान और उनके पिता सलीम ख़ान को मारने की सुपारी ली है।
लॉरेंस विश्नोई का जन्म 22 फरवरी 1992 को पंजाब के फजिल्लका में हुई थी। लॉरेंस विश्नोई पर तकरीबन 51 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है और वो अभी मकोका के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है जबकि इससे पहले राजस्थान के जेल में बंद था।
पहली बार कब जेल गया था लॉरेंस बिश्नोई: पहली बार 2016 में पुलिस ने बिश्नोई को गिरफ्तार किया था।
गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के बारे अनकही बातें: लॉरेंस विश्नोई के पिता पंजाब के पुलिस में रह चुके हैं और माँ पढ़ी-लिखी हाउस वाइफ हैं। लॉरेंस विश्नोई पंजाबी है लेकिन उसकी माँ ने लॉरेंस नाम रखा लॉरेंस एक क्रिश्चियन नाम है जिसका मतलब होता है सफ़ेद चमकने वाला। क्योंकि वह जब पैदा हुआ तो बिल्कुल उजला था लेकिन उसकी मां बाप को क्या पता कि जब वही चमकने वाला बेटा बड़ा होकर ऐसा काम करेगा की उनका सिर झुक जाएगा।
लॉरेंस विश्नोई की पढ़ाई से गैंगस्टर बनने तक का सफ़र:
लॉरेंस विश्नोई का बचपन की पढ़ाई अपने गांव पूरी में पूरी की, उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई करने लॉरेंस चंडीगढ़ आया जहाँ पर अपने दोस्तों के कहने पर उसने छात्र संघ का चुनाव लड़ने का मन बनाया जिसके लिए उसने स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पंजाब यूनिवर्सिटी (SOPU) नाम से एक संगठन बनाया और छात्र संघ चुनाव लड़ा लेकिन इस चुनाव में उसे हार मिली। अब यहीं से शुरू होती है उसके गैंगेस्टर बनने की कहानी, कयोंकि उसे हार पसन्द नहीं था। छात्र संघ के चुनाव में जिससे हार मिली उससे बदला लेने के लिए उसने कई गैंग से हाथ मिलाना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक केस भी दर्ज हो जाती है। ये सब 2011 की ही घटना है जब वह अपनी कॉलेज लाईफ ही था। वैसे वह 2016 से जेल में ही है और वहीं से चलाता है गैंग।
लॉरेंस बिश्नोई जेल से चलाता है नेटवर्क ?
फिल्मों में जेल से गैंग ऑपरेट करते आपने गैंगस्टरों को तो देखा ही होगा लेकिन लॉरेंस विश्नोई असल जिंदगी में इस काम को अंजाम दे रहा है।
उसने जेल में रहकर 2017 में सीकर के पूर्व सरपंच सरदार राव की हत्या करवाई। उसके बाद लॉरेंस ने जोधपुर में अपना दबदबा बनाने के लिए कारोबारी वासुदेव इसरानी की हत्या करवा दी।
लॉरेंस विश्नोई एक स्मार्ट गैंगस्टर है। वह जेल में रहकर स्मार्ट तरीके से फोन का इस्तेमाल में भी माहिर है। उसके इरादे बहुत तेज-तर्रार हैं।
2015 में पंजाब पुलिस उसे कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही इसी दौरान वह भाग गया। सुनने में आता है की वह भागकर नेपाल चला गया और वहां से आधुनिक हथियार लेकर लौटा। उसके तुरंत बाद पुलिस ने उसे फिर से पकड़ लिया। भले ही वह पुलिस की गिरफ्त में क्यों न हो पर उसे गैंग को चलाने और क़त्ल करने से कोई रोक नहीं सकता। इसलिए जब उसने सलमान खान व उनके पिता सलीम ख़ान को जान से मारने के धमकी भरा पत्र लिखा तो सनसनी फ़ैल गई। वो फोन से ही सारी चीज़ों को अंजाम देता है। व्हाट्सअप के जरिए सुपारी लेता है। जेल में जिम करता है जिसकी फोटो फेसबुक पर अपलोड करता है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल लॉरेंस विश्नोई:
हाल ही में सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जो की एक मशहूर पंजाबी गायक और काँग्रेसी राजनेता थे। उनकी हत्या में भी इसी का हाथ है। इस घटना के कुछ घंटे बाद लॉरेंस और उसके गुर्गे गोल्डी बरार (जो की कनाडा में रहता है) ने फेसबुक पोस्ट में इस हत्या की जिम्मेदारी ली। जिसमे उन्होंने कहा की “आज सिद्धू मूसेवाला का क़त्ल हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं हुए मेरा भाई गोल्डी बरार लेता है, लोग हमे जो भी कहें लेकिन इसने हमारे भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में मदद की थी और अब हमने अपने भाई का बदला ले लिया है मैंने इसे जयपुर से कॉल करके कहा था कि तुम गलत किया है, इसने मुझे कहा कि मैं किसी की परवाह नहीं करता।
तुम जो कर सकते हो करलो मैं भी हथियार लोड करके रखता हूँ और आज हमने अपने भाई विक्की की मौत का बदला ले लिया है। ये तो अभी शुरुआत है, जो भी इस क़त्ल में शामिल थे, वे तैयार रहें। आज हमने सबके भ्रम दूर कर दिए। जय बलकारी…
सिद्धू मूसेवाला की हत्या किसने किया है ?
सिद्धू मूसेवाला के हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने लिया है।
गोल्डी बरार कौन है ?
गोल्डी बरार, लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा है जो कि कनाडा में है। (गुर्गा मतलब होता है शिष्य)
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।
Bharatprime.com को Google News पर फॉलो करें।