सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कौन है रोमन वॉकर ? जिसने 5 भारतीय बल्लेबाज़ को आउट कर हो गए Viral | Who is Roman Walker?

Roman Walker
                            Image source-twitter 
कौन है रोमन वॉकर ? ( Who is Roman Walker? ):
रोमन इसाक वॉकर एक वेल्श क्रिकेटर हैं, जो इंग्लैंड के लिए अलग अलग आयु वर्ग और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले हैं। उन्होंने 2019 रॉयल लंदन वन-डे कप में ग्लैमरगन के लिए 7 मई 2019 को लिस्ट ए में पदार्पण किया। लिस्ट ए में पदार्पण से पहले, उन्हें 2018 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम में नामित किया गया था। उन्होंने 24 अगस्त 2019 को टी20 ब्लास्ट में ग्लैमरगन के लिए अपना ट्वेंटी20 डेब्यू किया। साल 2021 में उन्हें लीस्टरशर का हिस्सा बने। हालांकि ब्लास्ट में वह काफी महंगे साबित हो रहे थे और उन्होंने अभी तक अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू नहीं किया है।
 
क्यों चर्चे में बने रोमन वॉकर? (Why did Roman Walker become in the news?): 21 साल के रोमन वॉकर (Roman Walker) तब चर्चे में आ गए जब वो खेले जा रहे अभ्यास मैच में 5 भारतीय बल्लेबाज़ को आउट कर दिया। इस तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को भी पविलियन की राह दिखाई।
इन पाँच बल्लेबाज़ में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा हनुमा बिहारी (Hanuma vihari), रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शर्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) शामिल थे। वैसे रोमन वॉकर ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने इससे पहले महज दो लिस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनके खाते में एक ही विकेट आया है। वॉकर 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा भी थे, हालांकि उन्हें तब ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। जिस तरह से रोहित, विराट, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर आउट हुए, ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में इंग्लैंड का स्टार गेंदबाज साबित हो सकता है।
 
रोमन वॉकर की व्यक्तिगत जानकारी ( personal info of roman walker): रोमन वॉकर का जन्म 6 अगस्त 2000 को ( रेक्सहैम,क्लाइड) वेल्स में हुआ था। करीब छह फुट तीन इंच लंबा यह गेंदबाज वेल्स से आता है। साल 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम में उन्हें शामिल किया गया था। 
वेल्स के बारे में (About Wales):
वेल्स यूनाइटेड किंगडम (U.K.) के 4 अहम भूमिका निभाने वाला देशों में से एक है जिसके पूर्व में इंग्लैंड  
और इसी देश से रोमन वॉकर क्रिकेट खेल रहे हैं।

दी गई जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके बताएं, अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।

  

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

तेज प्रताप यादव बोले – “मेरे लिए मम्मी-पापा ही सब कुछ हैं”, आरजेडी से निष्कासन के बाद दी पहली प्रतिक्रिया

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है। रविवार को उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए माता-पिता के प्रति अपना स्नेह और समर्पण जाहिर किया। तेज प्रताप यादव ने लिखा, "मेरे प्यारे मम्मी-पापा, मेरी पूरी दुनिया आप दोनों में ही सिमटी है। आप ही मेरे लिए भगवान से बढ़कर हैं। आपके दिए हुए किसी भी आदेश का पालन मेरे लिए सर्वोपरि है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे सिर्फ़ आपका प्यार और भरोसा चाहिए, और कुछ नहीं। अगर पापा आप नहीं होते, तो ना ये पार्टी होती, और ना राजनीति में कुछ जयचंद जैसे लालची लोग मेरे साथ होते। बस यही दुआ करता हूं कि आप दोनों हमेशा स्वस्थ और खुश रहें।" इससे पहले, 24 मई को तेज प्रताप यादव के फ़ेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट सामने आई थी, जिसमें उन्होंने 12 साल पुराने एक प्रेम संबंध का ज़िक्र किया था। हालांकि, बाद में तेज प्रताप ने यह पोस्ट हटा दी और सफाई देते हुए कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था। इस विवाद के बाद आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्र...