Image source-twitter
कौन है रोमन वॉकर ? ( Who is Roman Walker? ):
कौन है रोमन वॉकर ? ( Who is Roman Walker? ):
रोमन इसाक वॉकर एक वेल्श क्रिकेटर हैं, जो इंग्लैंड के लिए अलग अलग आयु वर्ग और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले हैं। उन्होंने 2019 रॉयल लंदन वन-डे कप में ग्लैमरगन के लिए 7 मई 2019 को लिस्ट ए में पदार्पण किया। लिस्ट ए में पदार्पण से पहले, उन्हें 2018 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम में नामित किया गया था। उन्होंने 24 अगस्त 2019 को टी20 ब्लास्ट में ग्लैमरगन के लिए अपना ट्वेंटी20 डेब्यू किया। साल 2021 में उन्हें लीस्टरशर का हिस्सा बने। हालांकि ब्लास्ट में वह काफी महंगे साबित हो रहे थे और उन्होंने अभी तक अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू नहीं किया है।
क्यों चर्चे में बने रोमन वॉकर? (Why did Roman Walker become in the news?): 21 साल के रोमन वॉकर (Roman Walker) तब चर्चे में आ गए जब वो खेले जा रहे अभ्यास मैच में 5 भारतीय बल्लेबाज़ को आउट कर दिया। इस तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को भी पविलियन की राह दिखाई।
इन पाँच बल्लेबाज़ में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा हनुमा बिहारी (Hanuma vihari), रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शर्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) शामिल थे। वैसे रोमन वॉकर ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने इससे पहले महज दो लिस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनके खाते में एक ही विकेट आया है। वॉकर 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा भी थे, हालांकि उन्हें तब ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। जिस तरह से रोहित, विराट, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर आउट हुए, ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में इंग्लैंड का स्टार गेंदबाज साबित हो सकता है।
रोमन वॉकर की व्यक्तिगत जानकारी ( personal info of roman walker): रोमन वॉकर का जन्म 6 अगस्त 2000 को ( रेक्सहैम,क्लाइड) वेल्स में हुआ था। करीब छह फुट तीन इंच लंबा यह गेंदबाज वेल्स से आता है। साल 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम में उन्हें शामिल किया गया था।
वेल्स के बारे में (About Wales):
वेल्स यूनाइटेड किंगडम (U.K.) के 4 अहम भूमिका निभाने वाला देशों में से एक है जिसके पूर्व में इंग्लैंड
और इसी देश से रोमन वॉकर क्रिकेट खेल रहे हैं।
दी गई जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके बताएं, अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।