'अग्निपथ योजना ' के विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने बताया '4 साल बाद अग्निवीर क्या करेगें?' | 'What will Agniveer do after 4 years?'
सेना भर्ती योजना 'अग्निपथ' के खिलाफ देश भर के कई हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने '4 साल बाद अग्निवीर क्या करेगें?' इन सवालों का जवाब दिया है। सरकार ने अपने जवाब को 9 प्वाइंट्स में जारी कर दिए हैं। आईए जानते हैं सरकार के उन 9 प्वाइंट्स को; और समझने का प्रयास करते हैं सरकार के पक्ष को।
Image source- Facebook- ''4 में से 1 अग्निवीर को 100 प्रतिशत पक्की नौकरी मिलेगी।"
- 4 साल बाद अग्निवीरों को केन्द्रीय बलों और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।
- 4 साल बाद कई राज्य सरकार जैसे - उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और असम ने अग्निवीरों को अपने राज्य के पुलीस और पुलीस के सहायक दल के रुप में शामिल करेगी।
- 4 साल के अनुशासित और स्किल्ड ट्रेनिंग के बाद 24 साल का व्यक्ती किसी अन्य इतने ही साल के अन्य के तुलना में नौकरी पाने के लिए बेहतर विकल्प होगा।
- 4 साल के अनुशासित और स्किल्ड ट्रेनिंग के बाद 24 साल का व्यक्ती किसी अन्य इतने ही साल के अन्य के तुलना में नौकरी पाने के लिए बेहतर विकल्प होगा।
- कितने लोगों के पास 21 से 24 साल के बीच 12 लाख की जमां पूंजी होती है?
-4 साल के बाद आप जैसे Disciplined और Skilled अग्निवीर को कई बड़ी कंपनियों ने अपने यहां Hire करने का ऐलान किया है।
-4 साल में अग्निवीरों के लिए शुरू होगी ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स। देश और विदेश से मिलेगी मान्यता।
-21 से 24 साल की आयु में लगभग 20 लाख की राशि जोड़ सकेंगे।
-4 साल में 7-8 लाख की Savings और 12 लाख केंद्र देगी। आप में से कितने लोग 24 साल में जीवन में Settle हो जाते हैं?
सरकार के दिए गए जवाब से आप कितने संतुष्ट हैं कॉमेंट करके बताएं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।