Image source-google
भूकंप के झटकों से भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान (Afghanistan)और पाकिस्तान (Pakistan) में धरती हिल गई है। अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में आए शक्तिशाली भूकंप में सुबह में मरने वालों की संख्या 155 बताई जा रही थी। देश की सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी;लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में सुबह-सुबह आए भूकंप में वहां 255 से अधिक लोगों की मौत हो गई व सैंकड़ों लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।
खबर के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टल पैमाने पर 6.1 मापी गई है।
‘बख्तर’ समाचार एजेंसी ने एक अन्य खबर में बताया कि बचाव कर्मी हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंच रहे हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से करीब 44 किलोमीटर दूर था और 51 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप की अधिकमत तीव्रता अबतक तय नहीं हो पाई है हालांकि रिएक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है। अफगानिस्तान में आया भूकंप इससे कुछ ही कम तीव्रता वाला था।
पाकिस्तान के पख्तूनख्वा में एक शख्स की मौत (One person died in Pakhtunkhwa, Pakistan):
इस भूकंप के नतीजे में पाकिस्तान में भी कई लोगों के मारे जाने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, पख्तूनख्वा प्रांत में भूकंप से एक छत गिर गई, जिसके कारण वहां आदमी की मौत हो गई. इसके अलावा, पाकिस्तान के पेशावर, इस्लामाबाद, लाहौर और पंजाब तथा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अन्य हिस्सों और भारत तक इस जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए।