मिताली राज ने अपने 23 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास! | Mithali Raj retires from all forms of international cricket in her 23 years!
मिताली राज का अंतरराष्ट्रीय क्रिक्रेट करियर शानदार रहा है:
महिला क्रिकेट की महानतम खिलाड़ियों में से एक मिताली राज ने दो दशक से अधिक लंबे शानदार करियर के बाद 8 जून 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। मिताली राज ने अपने 23 साल लम्बे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में मिताली राज ने 232 वनडे मैच में 50.68 की औसत से 7085 रन बनाए हैं। इसके अलावा मिताली राज के नाम 7 शतक और 64 अर्धशतक शामिल हैं और वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 125 नॉट आउट रनों की रही है।
Image source-twitter23 साल के क्रिकेट करियर में सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेली। 12 टेस्ट में उन्होंने 43.68 की औसत से 699 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा है, जो 214 रन की एक बेहतरीन पारी थी। T20 जैसी फटाफट क्रिक्रेट में उन्होंने 89 मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें मिताली ने 2364 रन बनाए हैं और इसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं।
मिताली राज क्रिकेट पदार्पण और सन्यास:
मिताली ने साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में अपना अंतरराष्ट्रीय पर्दापण किया था। वहीं मार्च 2022 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला।
Image source-google
मिताली राज ने मात्र इतने उम्र में किया था क्रिक्रेट जगत में पदार्पण:
16 साल की उम्र में, राज ने वनडे डेब्यू पर नाबाद 114 रन बनाए और जल्द ही खुद को भारत के बल्लेबाजी क्रम में एक महत्वपूर्ण हिस्सा के रूप में खुद को स्थापित कर लिया। अक्टूबर 2019 में मिताली राज एकदिवसीय क्रिकेट में दो दशक (20) पूरे करने वाली पहली महिला बनीं गई थी।
मितली राज ने कितने मैचों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी की?
मिताली राज ने अपने इंटरनेशनल करियर में 155 वनडे मैचों में कप्तानी की है। जिसमें मिताली ने 89 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 63 में हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि मिताली विश्व की ऐसी महिला कप्तान हैं जिन्होंने 150 से अधिक मुकाबलों में कप्तानी की है।
मिताली राज संन्यास की घोषणा करते वक्त हुई भावुक:
मिताली राज ने अपने पत्र में लिखा, "मैं इंडिया की नीली जर्सी पहनने की यात्रा पर एक छोटी लड़की के रूप में निकली, क्योंकि आपके देश का प्रतिनिधित्व करना सर्वोच्च सम्मान है। यात्रा ऊंचाइयों और कुछ चढ़ावों से भरी थी। प्रत्येक घटना ने मुझे कुछ अनोखा सिखाया और पिछले 23 वर्ष मेरे जीवन के सबसे अधिक पूर्ण, चुनौतीपूर्ण और आनंददायक रहे हैं। ऐसे में सभी यात्राओं की तरह, इसे भी समाप्त होना चाहिए।"
मिताली राज ने लिखा, “इतने सालों से आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। मैं अपनी दूसरी पारी के लिए आपके आशीर्वाद और सपोर्ट चाहूंगी।” मिताली ने आगे लिखा, “हर सफर की तरह, मेरे क्रिकेट करियर का भी एक मोड़ पर आकर अंत होना था। आज वो दिन है, जब मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले रही हूं। मैं मन में हमेशा भारतीय टीम को जिताने का इरादा लेकर मैदान में उतरी और उसके लिए पूरी कोशिश भी की। भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने का मौका मिला, उसे मैं हमेशा याद रखूंगी। मुझे लगता है कि अब मेरे लिए बल्ला टांगने का सही समय आ गया है। कई युवा खिलाड़ी हैं, जो टीम की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं। भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुनहरा है।”
Image source-googleमिताली राज ने कहा, “एक खिलाड़ी के तौर पर मेरा यह सफर भले ही खत्म हो गया है। लेकिन, दूसरा इंतजार कर रहा है। मैं खुद को इस खेल से जोड़े रखना चाहूंगी। मैं भारत और दुनिया में वुमेंस क्रिकेट की बेहतरी और उसे बढ़ावा देने की दिशा में योगदान देने के लिए तैयार हूं। सभी फैंस का मुझे प्यार और सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया।”
मिताली राज के शानदार 23 साल के क्रिकेट करियर में मिले कई सम्मान:
मिताली राज को साल 2003 में 'अर्जुन पुरस्कार' और 2015 में 'पद्म श्री पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था। 2017 में उन्हें 'विजडन लीडिंग वूमेन क्रिकेटर इन द वर्ल्ड अवार्ड 'से सम्मानित किया गया था। 2021 में मिताली को 'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड' से भी सम्मानित किया गया था।
39 वर्षीय ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई और अपने फैंस को वर्षों से दिए गए समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
Image source-googleमिताली राज का निजी जीवन:
39 वर्षीय मिताली राज ने अभी तक शादी नहीं की है। मिताली राज (Mithali Raj) से उनकी शादी नहीं करने को लेकर हमेशा सवाल किया जाता है। मिताली राज से शादी को लेकर एक सवाल पूछा गया था। उनसे पूछा गया कि शादी को लेकर आपका क्या खयाल है। इस सवाल के जवाब में मिताली राज ने कहा था कि मेरे पेरेंट्स भी चाहते हैं कि मैं जल्द सैटल हो जाऊं लेकिन मैं किसी भी प्रेशर में आकर शादी नहीं कर सकती।
Image source-googleमिताली राज पर 15 जुलाई 2022 रिलीज़ होगी बॉलीवुड फ़िल्म:
शाबाश मिट्ठू' इसी साल 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो कि मिताली राज का किरदार तापसी पन्नू निभा रही है। इस फिल्म को श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और इसे लिखा है प्रिया एवन ने जो कि मिताली दोराई राज के जीवन पर आधारित है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।