सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मिताली राज ने अपने 23 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास! | Mithali Raj retires from all forms of international cricket in her 23 years!

मिताली राज का अंतरराष्ट्रीय क्रिक्रेट करियर शानदार रहा है:

महिला क्रिकेट की महानतम खिलाड़ियों में से एक मिताली राज ने दो दशक से अधिक लंबे शानदार करियर के बाद 8 जून 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। मिताली राज ने अपने 23 साल लम्बे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में मिताली राज ने 232 वनडे मैच में 50.68 की औसत से 7085 रन बनाए हैं। इसके अलावा मिताली राज के नाम 7 शतक और 64 अर्धशतक शामिल हैं और वनडे में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 125 नॉट आउट रनों की रही है।

Mithali Raj retirement
               Image source-twitter 
23 साल के क्रिकेट करियर में सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेली। 12 टेस्ट में उन्होंने 43.68 की औसत से 699 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा है, जो 214 रन की एक बेहतरीन पारी थी। T20 जैसी फटाफट क्रिक्रेट में उन्होंने 89 मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें मिताली ने 2364 रन बनाए हैं और इसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं।  

 

मिताली राज क्रिकेट पदार्पण और सन्यास:

मिताली ने साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में अपना अंतरराष्ट्रीय पर्दापण किया था। वहीं मार्च 2022 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला।

Mithali Raj retirement

              Image source-google 

मिताली राज ने मात्र इतने उम्र में किया था क्रिक्रेट जगत में पदार्पण:

16 साल की उम्र में, राज ने वनडे डेब्यू पर नाबाद 114 रन बनाए और जल्द ही खुद को भारत के बल्लेबाजी क्रम में एक महत्वपूर्ण हिस्सा के रूप में खुद को स्थापित कर लिया। अक्टूबर 2019 में मिताली राज एकदिवसीय क्रिकेट में दो दशक (20) पूरे करने वाली पहली महिला बनीं गई थी।

मितली राज ने कितने मैचों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी की?

 मिताली राज ने अपने इंटरनेशनल करियर में 155 वनडे मैचों में कप्तानी की है। जिसमें मिताली ने 89 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 63 में हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि मिताली विश्व की ऐसी महिला कप्तान हैं जिन्होंने 150 से अधिक मुकाबलों में कप्तानी की है।

 

मिताली राज संन्यास की घोषणा करते वक्त हुई भावुक:

मिताली राज ने अपने पत्र में लिखा, "मैं इंडिया की नीली जर्सी पहनने की यात्रा पर एक छोटी लड़की के रूप में निकली, क्योंकि आपके देश का प्रतिनिधित्व करना सर्वोच्च सम्मान है। यात्रा ऊंचाइयों और कुछ चढ़ावों से भरी थी। प्रत्येक घटना ने मुझे कुछ अनोखा सिखाया और पिछले 23 वर्ष मेरे जीवन के सबसे अधिक पूर्ण, चुनौतीपूर्ण और आनंददायक रहे हैं। ऐसे में सभी यात्राओं की तरह, इसे भी समाप्त होना चाहिए।" 

 

मिताली राज ने लिखा, “इतने सालों से आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। मैं अपनी दूसरी पारी के लिए आपके आशीर्वाद और सपोर्ट चाहूंगी।” मिताली ने आगे लिखा, “हर सफर की तरह, मेरे क्रिकेट करियर का भी एक मोड़ पर आकर अंत होना था। आज वो दिन है, जब मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास ले रही हूं। मैं मन में हमेशा भारतीय टीम को जिताने का इरादा लेकर मैदान में उतरी और उसके लिए पूरी कोशिश भी की। भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने का मौका मिला, उसे मैं हमेशा याद रखूंगी। मुझे लगता है कि अब मेरे लिए बल्ला टांगने का सही समय आ गया है। कई युवा खिलाड़ी हैं, जो टीम की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं। भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुनहरा है।”

Mithali Raj retirement
                  Image source-google 

मिताली राज ने कहा, “एक खिलाड़ी के तौर पर मेरा यह सफर भले ही खत्म हो गया है। लेकिन, दूसरा इंतजार कर रहा है। मैं खुद को इस खेल से जोड़े रखना चाहूंगी। मैं भारत और दुनिया में वुमेंस क्रिकेट की बेहतरी और उसे बढ़ावा देने की दिशा में योगदान देने के लिए तैयार हूं। सभी फैंस का मुझे प्यार और सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया।”

 

मिताली राज के शानदार 23 साल के क्रिकेट करियर में मिले कई सम्मान:

मिताली राज को साल 2003 में 'अर्जुन पुरस्कार' और 2015 में 'पद्म श्री पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था। 2017 में उन्हें 'विजडन लीडिंग वूमेन क्रिकेटर इन द वर्ल्ड अवार्ड 'से सम्मानित किया गया था। 2021 में मिताली को 'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड' से भी सम्मानित किया गया था। 

39 वर्षीय ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई और अपने फैंस को वर्षों से दिए गए समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। 

Mithali Raj Life style
              Image source-google 

मिताली राज का निजी जीवन:

39 वर्षीय मिताली राज ने अभी तक शादी नहीं की है। मिताली राज (Mithali Raj) से उनकी शादी नहीं करने को लेकर हमेशा सवाल किया जाता है। मिताली राज से शादी को लेकर एक सवाल पूछा गया था। उनसे पूछा गया कि शादी को लेकर आपका क्या खयाल है। इस सवाल के जवाब में मिताली राज ने कहा था कि मेरे पेरेंट्स भी चाहते हैं कि मैं जल्द सैटल हो जाऊं लेकिन मैं किसी भी प्रेशर में आकर शादी नहीं कर सकती।

Shabash Mithu on Mithali Raj
                  Image source-google 

मिताली राज पर 15 जुलाई 2022 रिलीज़ होगी बॉलीवुड फ़िल्म:

शाबाश मिट्ठू' इसी साल 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो कि मिताली राज का किरदार तापसी पन्नू निभा रही है। इस फिल्म को श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और इसे लिखा है प्रिया एवन ने जो कि मिताली दोराई राज के जीवन पर आधारित है।

दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

बिहार के गांव के लड़के ने रचा इतिहास: बना जूनियर वैज्ञानिक, मिली बड़ी उपलब्धि!

बिहार के गांवों में छिपी प्रतिभाओं ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। एक साधारण परिवार से आने वाले इस होनहार लड़के ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन गया है। इस प्रतिभाशाली छात्र को जूनियर वैज्ञानिक के तौर पर बड़ी पहचान मिली है। ग्रामीण परिवेश में सीमित संसाधनों के बावजूद इतनी बड़ी सफलता हासिल करना युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। दिव्यांशु भूषण की यह उपलब्धि उन छात्रों के लिए एक प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं और कठिन परिश्रम से उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं। उनके माता-पिता का गर्व स्वाभाविक है, और क्षेत्र के लोग भी उनकी इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रेरणा देने वाली कहानी यह लड़का बिहार के एक छोटे से गांव का रहने वाला है, जो समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर प्रखंड के बाजीतपुर गांव का सुदूर क्षेत्र है। जहां न तो तकनीक की भरमार है और न ही उच्च शिक्षा के साधन। बावजूद इसके, उसने अपनी पढ़ाई और वैज्ञानिक अनुसंधान में रुचि से यह मुकाम हासिल किया। सीमित संसाधनों के बावजूद उसने विज्ञान और तकनीक में गहरी रुचि दिखाई। जू...