सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जाने ऐसा क्या हुआ, ₹2 की जगह रेलवे को लौटने पड़े ₹2 करोड़ 43 लाख रुपए | Know what happened, ₹ 2 crore 43 lakh rupees to return to the railways instead of ₹ 2

कोटा के एक व्यक्ति ने रेलवे से ₹2 का रिफंड पाने के लिए अपनी पांच साल की लड़ाई जीत ली है, इससे लगभग 3 लाख लोगों की मदद मिली, जिनके भी इसी तरह से रुपए रेलवे ने रख लिए थे।

₹2 in railway
                    Image source-google 

₹2 के बदले में रेलवे को क्यों देने पड़े ₹2.43 करोड़:

₹2 के बदले में रेलवे को देने पड़े ₹2.43 करोड़ रुपए। राजस्थान के कोटा के रहने वाले सुजीत स्वामी जो कि पेशे से इंजीनियर हैं। उन्होंने रेलवे को ऐसा सबक सिखाया है इन्हें कभी नहीं भूलेगा। लेकिन ये लड़ाई इतनी आसान नहीं थी। पेशे से इंजीनियर सुजीत स्वामी ने इसके लिए लम्बी लड़ाई लड़ी जिसका फायदा अब जाकर उन्हें मिला है। 

 

कब का है ₹2 वाला मामला:

दरअसल अप्रैल 2017 में उन्होंने 2 जुलाई को यात्रा करने के लिए स्वर्ण मंदिर मेल में कोटा से नई दिल्ली के लिए टिकट बुक किया था। जिस टिकट की कीमत  ₹765 थी, लेकिन वेटिंग टिकट होने के चलते सुजीत स्वामी ने यात्रा न करने का फैसला किया और उन्होंने टिकट कैंसल कर दिया। टिकट कैंसल कराने पर IRCTC को उन्हें रिफंड के रूप में ₹700 लौटना चाहिए था जबकि उन्हें रिफंड के रूप ₹665 मिला यानी ₹100 ज्यादा उनसे लिया गया। जबकि उनके 65 रुपये कटने चाहिए थे। सुजीत स्वामी ने बताया कि उनसे सर्विस टैक्स के तौर पर 35 रुपये अतिरिक्त लिए गए थे। स्वामी ने रेलवे और फाइनेंस मिनिस्ट्री को RTI के जरिए 35 रुपये पाने के लिए लड़ाई शुरू की। RTI के जवाब में IRCTC ने कहा था, 35 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें एक मई 2019 को ₹33 वापस मिले और इस बार ₹2 रुपए काट लिए गए। 

 

रेलवे से ₹35 रिफंड पाने के लिए यात्री लड़ी 5 साल की लड़ाई में 3 लाख भारतीयों को मदद मिली:

अब यहीं से सुजीत स्वामी के दिमाग एक बात आती है कि रेलवे ने ये ₹35 रुपए कितने सारे यात्री से अतरिक्त लिए होंगे? इसे जानने के लिए उन्होंने फिर RTI किया और जवाब आया 2.98 लाख यात्री से ₹35 अतरिक्त रेलवे ने काटे हैं। फिर क्या था उन्होंने लगभाग 3 लाख यात्री की लड़ाई लड़ने की ठान ली। इसके बाद 35 रुपये कम पाने की वजह से करीब 50 आरटीआई लगाई और चार सरकारी विभागों को एक के बाद एक कई पत्र भी लिखे।

आखिरकार 5 साल बाद सुजीत का यह संघर्ष रंग लाया और इससे आईआरसीटीसी (IRCTC) के करीब तीन लाख यात्री को इसका फायदा मिला। रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने 2.98 लाख रेलवे यात्री को 2.43 करोड़ रुपये लौटाने की मंजूरी दे दी। 

रेलवे कब रिफंड करेगी ₹2.43 करोड़ लाख?

आखिकार 27 मई 2022 को सुजीत को आईआरसीटीसी के एक अधिकारी द्वारा फोन पर बताया गया कि, रेलवे बोर्ड ने सभी यूजर्स का रिफंड मंजूर कर लिया है। सोमवार यानी 30 मई को सुजीत के अकाउंट में दो रुपये का रिफंड आ गया।

दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

कौन है यूट्यूबर Nitish Rajput? | नीतीश राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु, प्रेमिका, परिवार और अधिक

                        Image source-twitter  नीतीश राजपूत एक YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। टिकटॉक पर नीतीश राजपूत के वीडियो प्रेरक और ज्ञानवर्धक होते थे, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। लेकिन टिकटॉक अब भारत में बैन हो गया है। अब नीतीश अपने वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हैं। नीतीश राजपूत जीवनी  नीतीश ने टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विषय पर एक वीडियो बनाया था जो काफी चर्चा में रहा था और इस वजह से नीतीश को काफी पहचान भी मिली थी।  यूट्यूब पर नीतीश के और भी वीडियो हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।  नीतीश राजपूत ने शिक्षा व्यवस्था पर एक वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था और खूब सुर्खियां बटोर रहा था।   नीतीश राजपूत का बचपन   और सपने  बाकी बच्चों की तरह नीतीश राजपूत बचपन में एक बेहद साधारण से बच्चे हुआ करते थे।  पढ़ने-लिखने की नौकरी पाने वालों में से एक नीतीश कुमार राजपूत में बचपन से ही कुछ बड़ा क...