जाने ऐसा क्या हुआ, ₹2 की जगह रेलवे को लौटने पड़े ₹2 करोड़ 43 लाख रुपए | Know what happened, ₹ 2 crore 43 lakh rupees to return to the railways instead of ₹ 2
कोटा के एक व्यक्ति ने रेलवे से ₹2 का रिफंड पाने के लिए अपनी पांच साल की लड़ाई जीत ली है, इससे लगभग 3 लाख लोगों की मदद मिली, जिनके भी इसी तरह से रुपए रेलवे ने रख लिए थे।
Image source-google₹2 के बदले में रेलवे को क्यों देने पड़े ₹2.43 करोड़:
₹2 के बदले में रेलवे को देने पड़े ₹2.43 करोड़ रुपए। राजस्थान के कोटा के रहने वाले सुजीत स्वामी जो कि पेशे से इंजीनियर हैं। उन्होंने रेलवे को ऐसा सबक सिखाया है इन्हें कभी नहीं भूलेगा। लेकिन ये लड़ाई इतनी आसान नहीं थी। पेशे से इंजीनियर सुजीत स्वामी ने इसके लिए लम्बी लड़ाई लड़ी जिसका फायदा अब जाकर उन्हें मिला है।
कब का है ₹2 वाला मामला:
दरअसल अप्रैल 2017 में उन्होंने 2 जुलाई को यात्रा करने के लिए स्वर्ण मंदिर मेल में कोटा से नई दिल्ली के लिए टिकट बुक किया था। जिस टिकट की कीमत ₹765 थी, लेकिन वेटिंग टिकट होने के चलते सुजीत स्वामी ने यात्रा न करने का फैसला किया और उन्होंने टिकट कैंसल कर दिया। टिकट कैंसल कराने पर IRCTC को उन्हें रिफंड के रूप में ₹700 लौटना चाहिए था जबकि उन्हें रिफंड के रूप ₹665 मिला यानी ₹100 ज्यादा उनसे लिया गया। जबकि उनके 65 रुपये कटने चाहिए थे। सुजीत स्वामी ने बताया कि उनसे सर्विस टैक्स के तौर पर 35 रुपये अतिरिक्त लिए गए थे। स्वामी ने रेलवे और फाइनेंस मिनिस्ट्री को RTI के जरिए 35 रुपये पाने के लिए लड़ाई शुरू की। RTI के जवाब में IRCTC ने कहा था, 35 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें एक मई 2019 को ₹33 वापस मिले और इस बार ₹2 रुपए काट लिए गए।
रेलवे से ₹35 रिफंड पाने के लिए यात्री लड़ी 5 साल की लड़ाई में 3 लाख भारतीयों को मदद मिली:
अब यहीं से सुजीत स्वामी के दिमाग एक बात आती है कि रेलवे ने ये ₹35 रुपए कितने सारे यात्री से अतरिक्त लिए होंगे? इसे जानने के लिए उन्होंने फिर RTI किया और जवाब आया 2.98 लाख यात्री से ₹35 अतरिक्त रेलवे ने काटे हैं। फिर क्या था उन्होंने लगभाग 3 लाख यात्री की लड़ाई लड़ने की ठान ली। इसके बाद 35 रुपये कम पाने की वजह से करीब 50 आरटीआई लगाई और चार सरकारी विभागों को एक के बाद एक कई पत्र भी लिखे।
आखिरकार 5 साल बाद सुजीत का यह संघर्ष रंग लाया और इससे आईआरसीटीसी (IRCTC) के करीब तीन लाख यात्री को इसका फायदा मिला। रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने 2.98 लाख रेलवे यात्री को 2.43 करोड़ रुपये लौटाने की मंजूरी दे दी।
रेलवे कब रिफंड करेगी ₹2.43 करोड़ लाख?
आखिकार 27 मई 2022 को सुजीत को आईआरसीटीसी के एक अधिकारी द्वारा फोन पर बताया गया कि, रेलवे बोर्ड ने सभी यूजर्स का रिफंड मंजूर कर लिया है। सोमवार यानी 30 मई को सुजीत के अकाउंट में दो रुपये का रिफंड आ गया।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।