भूकंप: इस देश में भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या 1000 से ज़्यादा, देखें तस्वीरें | Earthquake | Death | In this Country
भूकंप के झटकों से भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान (Afghanistan)और पाकिस्तान (Pakistan) में धरती हिल गई थी। अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में आए शक्तिशाली भूकंप में सुबह में मरने वालों की संख्या 1000 बताई जा रही है। इस भूकंप में 1500 लोगों के घायल होने की ख़बर है और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।
Image source-googleयह दावा आपदा प्रबंधन विभाग के डिप्टी मिनिस्टर मौलवी शरफुद्दीन ने किया है। इससे पहले 255 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही थी। भूकंप पक्तिका (Paktika) और खोस्त (Khost) प्रांत में आया था।
खबर के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टल पैमाने पर 6.1 मापी गई है।
‘बख्तर’ समाचार एजेंसी ने एक अन्य खबर में बताया कि बचाव कर्मी हेलीकॉप्टर से मौके पर पहुंच रहे हैं।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से करीब 44 किलोमीटर दूर था और 51 किलोमीटर की गहराई पर था।
भूकंप की अधिकमत तीव्रता अबतक तय नहीं हो पाई है हालांकि रिएक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है। अफगानिस्तान में आया भूकंप इससे कुछ ही कम तीव्रता वाला था।
पाकिस्तान के पख्तूनख्वा में एक शख्स की मौत (One person died in Pakhtunkhwa, Pakistan):
इस भूकंप के नतीजे में पाकिस्तान में भी कई लोगों के मारे जाने की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, पख्तूनख्वा प्रांत में भूकंप से एक छत गिर गई, जिसके कारण वहां आदमी की मौत हो गई. इसके अलावा, पाकिस्तान के पेशावर, इस्लामाबाद, लाहौर और पंजाब तथा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अन्य हिस्सों और भारत तक इस जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप क्यों आता है? (Why does an earthquake happen?):
भूकंप आने के पीछे क्या वजह होती है यह भी समझ लीजिए। दरअसल, धरती के अंदर 7 प्लेट्स ऐसी होती हैं जो लगातार घूमती हैं। ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है। इस दौरान कोई प्लेट किसी के नीचे से खिसक जाती है, तो कोई दूर हो जाती है. इस दौरान जब प्लेटें आपस में टकराती हैं तो भूकंप आता है।