सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

1 July से लागू हो सकते हैं New Labour Code, हफ्ते में 4 दिन काम के बाद मिलेगी 3 दिनों की छुट्टी

1 July से लागू हो सकते हैं New Labour Code, हफ्ते में 4 दिन काम के बाद मिलेगी 3 दिनों की छुट्टी
1 July से 4 नए Labour Code लागू करने की। अगर ऐसा होता है तो एक दिन में कर्मचारियों को 12 घंटे में काम करना पड़ सकता है। आखिरकार ये चार लेबर कोड क्या है ? और इसके लागू होने से क्या असर होगा आइए जानते हैं।

1 जुलाई 2022 से केन्द्र सरकार 44 सेन्ट्रल एक्ट को मिलकर बनाए गए चार लेबर कोड को लागू कर सकती है। आइए इन चार लेबर कोड को समझते हैं।

पहला लेबर कोड ( First Labour Code) : 1.सोशल सिक्योरिटी कोड ( Social Security Code) : इसके अंतर्गत ईएसआईसी ( ESIC) और ईपीडीओ (EPDO) की सुविधाओं को बढ़ाया गया है। इसे लागू होने के बाद असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले वर्कर्स , गिग्स वर्कर्स, प्लेटफार्म वर्कर्स को भी ESIC की सुविधा दी जाएगी। 
 
इसके अलावा किसी भी कर्मचारी को ग्रेच्युटी पाने के लिए पांच साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 
साथ ही बेसिक सैलरी कुल वेतन का 50 प्रतिशत या उससे अधिक होना चाहिए। 
बेसिक सैलरी बढ़ने से क्या असर होगा? What will be the effect of increasing the basic salary? ) : इससे ज्यादातर कर्मचारियों के सैलरी का स्ट्रक्चर बदलेगा। बेसिक सैलरी के बढ़ने से ग्रेच्युटी और पीएफ ( PF) का रूपया पहले से ज्यादा कटेगा। कयोंकि पीएफ बेसिक सैलरी पर अधारित होता है। 
2.व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और काम करने की स्थिति कोड ( Occupational safety , Health and working Condition Code ): इस कोड में लीव पॉलिसी और सेफ एनवायरनमेंट देने की कोशिश किया गया है। इस कोड के लागू हो जाने के बाद 240 के बजाए 180 काम के बाद ही लेबर छुट्टी का हकदार बन जाएंगे।
 इसके अलावा किसी कर्मचारी को कार्यस्थल पर चोट लग जाने पर कम से कम 50 प्रतिशत मुआवजा दिया जाएगा।
  इसमें हफ्ते में अधिकतम 48 घंटे काम का प्रावधान शामिल है। यानी 12 घंटे काम करने वाले को हफ्ते में 4 दिन काम करने की छूट होगी।10 घंटे की शिफ्ट काम करने वाले को 5 दिन और 8 घंटे की शिफ्ट काम करने वाले को 6 दिन काम करना होगा।
 
3. औद्योगिक संबंध कोड ( Industrial relations code ): इस कोड में कंपनियों को काफी छूट दी गई है। नया कोड लागू होने के बाद 300 से कम कर्मचारियों वाली कंपनियां बिना सरकार के मंजूरी के ही छंटनी कर सकती है।
 2019 में इस कोड में कर्मचारियों की सीमा 100 रखी गई थी , जिसे 2020 में बढ़ाकर 300 कर दी गई ।
4. वेज कोड ( Wadge Code): इस कोड के अंतर्गत पूरे देश के मजदूरों को मजदूरी भुगतान करने के लिए मिनीमम मजदूरी देने का प्रावधान किया गया है। इस कोड के अंतर्गत सरकार पूरे देश के लिए मिनिमम मजदूरी तय करेगी। सरकार का मनाना है कि इसे लागू होने के बाद देश 50 करोड़ कामगारों को समय पर और निश्चित मजदूरी मिलेंगी। 
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें। 
Image source-google 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

कौन है यूट्यूबर Nitish Rajput? | नीतीश राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु, प्रेमिका, परिवार और अधिक

                        Image source-twitter  नीतीश राजपूत एक YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। टिकटॉक पर नीतीश राजपूत के वीडियो प्रेरक और ज्ञानवर्धक होते थे, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। लेकिन टिकटॉक अब भारत में बैन हो गया है। अब नीतीश अपने वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हैं। नीतीश राजपूत जीवनी  नीतीश ने टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विषय पर एक वीडियो बनाया था जो काफी चर्चा में रहा था और इस वजह से नीतीश को काफी पहचान भी मिली थी।  यूट्यूब पर नीतीश के और भी वीडियो हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।  नीतीश राजपूत ने शिक्षा व्यवस्था पर एक वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था और खूब सुर्खियां बटोर रहा था।   नीतीश राजपूत का बचपन   और सपने  बाकी बच्चों की तरह नीतीश राजपूत बचपन में एक बेहद साधारण से बच्चे हुआ करते थे।  पढ़ने-लिखने की नौकरी पाने वालों में से एक नीतीश कुमार राजपूत में बचपन से ही कुछ बड़ा क...