Xiaomi India: चीनी टेक कम्पनी शाओमी पर India में बड़ी कारवाई हो गई है। भारत में एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Ed) ने श्याओमी इंडिया का करोड़ों रुपयों की संपति को जब्त कर लिया है।
Image source-googleXiaomi ने ऐसा क्या किया कि उस पर इतना बड़ा करवाई किया गया है। यही जानेंगे इस आर्टिकल में। redmi और mi जैसी पॉपुलर ब्रांड मोबाईल फोन बनाने वाली चीन की कम्पनी शाओमी की करीब ₹5 हजार पांच सौ 51 करोड़ रूपए को इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने जब्त किया है। ये कोई मामूली रकम नहीं है जिसे जब्त किया गया है।
एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने इतने सारे संपत्ति विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून यानि fema से उलंघन के तहत इतनी सारी जब्त किया है। कम्पनी की इतनी सारी रुपया कई अलग अलग बैंको में जमा थे। Xiaomi पर फेमा के उलंघन के साथ साथ मनी लांड्रिंग का भी आरोप है।
Image source-googleश्याओमी इंडिया में 2014 में काम करना शुरू किया था। ये चीन की कम्पनी प्रमुख शाओमी की सब्सिडरी कम्पनी है। शाओमी इंडिया ने 2015 से अपनी पैरेंट कंपनी को रुपया भेजना शुरू किया था। जांच में सामने आया है कि ये कम्पनी विदेशी कंपनी को ₹5,551 करोड़ रूपए से अधिक विदेशी कंपनी को भेजा है। एंफोसमेंट डिपार्टमेंट का कहना है शाओमी इंडिया ने कि इतना सारा रूपया रॉयल्टी चुकाने के नाम पर भेजा गया है।
Image source-googleएनफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने अपने जारी बयान में कहा है कि शाओमी भारत में ही मोबाईल फोन बनाने वाली कंपनियों से पूरी तरह बनी हुई हैंडसेट खरीदती है; जबकि इसके लिए Xiaomi India ने किसी तरह का लाइसेंस लिया ही नहीं है।
Image source-googleकम्पनी ने जिसके नाम पर विदेश में रूपया भेजा है उसके नाम पर कोई सर्विस लिया ही नहीं है; जिसके नाम पर रूपये भेजे गए हैं। बल्कि कम्पनी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर ये रूपया वहां पर भेजा है। जो कि fema की धारा 4 का उलंघन है। इसके अलावा एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट का कहना है कि शाओमी इंडिया ने बैंक को भ्रामक जानकारी दी है।
ऐसा कहा जा रहा है कि और भी जानकरी जुटा कर शाओमी इंडिया पर कारवाई की जाएगी।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!