Vi और BSNL दोनों ने ही ₹100 रूपये से कम के प्लान किए हैं लॉन्च। कल ही ये प्लान लॉन्च किए गए हैं। आईए जानते हैं कि ₹100 रूपये से कम में किसका प्लान बेहतर है vi का या BSNL। रोज ऐसे प्लान नहीं आते। आईए जानते हैं ।
Image source-googleVi ने जो प्लान पेश किया है उसकी कीमत है ₹82 रूपये और BSNL ने जो पेश किया है उसकी कीमत है ₹87 रूपये। Vi के ₹82 रुपए वाले प्लान में आपको मिलता है 4 जीबी डेटा और सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन और कुछ नहीं मिलता है।
Image source-googleयानी 4 जीबी डाटा के हिसाब से देखें तो 1 जीबी डाटा के लिए आपको ₹20.5 रुपए देने होंगे वहीं सोनी लिव के सब्सक्रिप्शन के साथ आप सोनी के ओटीटी प्लेटफार्म का लुफ्त उठा पाएंगे। इसकी वैलीडेटी 14 दिनों की है। Image source-google
BSNL के ₹87 वाले प्लान में आपको ₹5 रुपए ज्यादा देकर 14 दिनों के लिए 14जीबी डाटा दिया जाता है। यानी 1जीबी डाटा रोजाना। इसके साथ कालिंग और SMS का बेनिफिट्स मिलता है। BSNL वाला एक नोर्मल पैक है जबकि vi वाला ओटीटी प्लेटफार्म पैक है।
अब आप अपने सुविधा अनुसार vi या BSNL में से किसी को चूज कर सकते हैं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।