इंडिया में स्कूटी के टायर्स छोटे ही क्यों बनाए जाते हैं। असल में बहुत कम लोगों को मालूम होगा। लेकिन अगर बात विश्व भर के मार्केट की करें तो दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां स्कूटी के टायर्स को भी एक बाइक की तरह काफी ज्यादा बड़े बनाए जाते हैं।
Image source-googleवहीं इसके जगह पर बात अगर भारत की करते हैं तो यहां इंडिया में लगभग सभी स्कूटी की टायर्स छोटे ही होते हैं। आखिर ये फर्क है हीं क्यों, आईए जानते हैं।
इंडिया में स्कूटी को पूरे फैमिली मेंबर को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। और यहां पर इसलिए कंपनी को ये ध्यान में रखकर बनाना होता है। जिससे स्कूटी के हाइट को कम रखा जाता है। पूरी फैमली का विशेष ध्यान रखा जाता है। चुकीं इंडियन मार्केट में अधिकतम स्कूटी का इस्तेमाल लड़कियों के लिए किया जाता है। जिसके चलते लड़कियों के कंफर्ट को ध्यान में रखकर तैयार किया जता है। जिसे कारण स्कूटी के टायर छोटे ही होते हैं।
Image source-googleस्कूटी में दिए गए बूट स्पेस का इस्तेमाल सिर्फ़ और सिर्फ़ पैर रखने के लिए ही नहीं बल्कि एलपीजी सिलेंडर और पानी के बोतलें रखने के लिए भी किया जाता है। और इस बूट स्पेस का इस्तेमाल कई अन्य चीजों के लिए भी किया जाता हैं।
Image source-googleदी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।