बढ़ती महंगाई से राहत: देश में लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान जनता के लिए राहत भरी खबर है। आने वाले दिनों में आम आदमी के लिए शायद कुछ राहत भरी हो सकती है क्योंकी अगले कुछ दिनों में बढ़ती महंगाई से मिलने वाली है राहत क्योंकि मोदी सरकार ने खाने वाले तेल के आयात पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को खत्म करने का फैसला किया है।
Image source-googleये एक बड़ी राहत होगी क्योंकि महंगे तेल से राहत दिलाने के लिए सरकार ने दो साल के लिए कस्टम ड्यूटी खत्म करने का फैसला लिया है। केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से बताया गया है कि कच्चा सोयाबीन तेल और कच्चा सूरजमुखी के तेल के 2 वर्ष के लिए प्रति वर्ष 20 लाख मीट्रिक टन का आयात ड्यूटी को फ्री किया गया है। जिससे आम लोगों को यानी लोअर मिडिल क्लास और मिडिल क्लास को महंगाई से राहत मिलेगी। Image source-google
इस वक्त क्यों हटाई गईं कस्टम ड्यूटी: खाने के तेल का दुनिया में सबसे बड़े खिलाड़ी इंडोनेशिया है जिसने पॉम ऑयल के निर्यात पर रोक लगा रखी थी जिसके कारण भारत में यह महंगा था। अब इंडोनेशिया ने इस पर लगे रोक हटाने का निर्णय लिया है; जिसके कारण यह सस्ता होगा। यानि सरकार के फैसले और इंडोनेशिया के द्वारा प्रतिबंध हटाने के बाद कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी।
Image source-googleकितना सस्ता हो जाएंगे खाने वाले तेल: सरकार के इस फैसले के बाद 5 रुपये तक सस्ता हो जाएंगे खाने वाले तेल।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।