PM Narendra Modi का ड्रीम प्रोजेक्ट 'नमो घाट: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 'नमो घाट' का लगभग 90 प्रतिशत से अधिक काम पुरा कर लिया गया है। इस घाट को विशेष बनाती है यहां पर उपल्ब्ध होनेवाली अत्याधुनिक तकनीक जो की इस घाट को स्पेशल बनाती है।
Image source-twitter इस ड्रीम प्रोजेक्ट को बनकर हुआ तैयार होने में टोटल
₹34 करोड़ की लागत लगी है। काशी का ‘नमो घाट’: ओपन थिएटर, लाइब्रेरी, बनारसी खाना, दिव्यांग लोगों को ध्यान में रखकर विशेष रूप से बनाया गया है। इस घाट पर नमस्कार करती तीन जोड़ी हाथ की आकृतियों के अलावा अभी यहां 75 फीट ऊंचा मेटल का एक और नमस्ते का एक और स्कल्पचर लगाना है, जो कि अभी शेष है। इस घाट को और भी विशेष बनाती है इसकी यह एकमात्र ऐसा घाट है, जो सड़क, जल और वायु मार्ग से जुड़ा है। Image source-twitter
यहां पर एक से ज्यादा हेलिकॉप्टर सीधा लैंड कर सकते हैं। घाट पर उतरने के बाद देखने आए पर्यटक सीधा जलमार्ग से बिना ट्रैफिक में फंसे बाबा विश्वनाथ के धाम में दर्शन करने जा सकेंगे। इस घाट की बनावट को दूर दूर से आए देशी पर्यटक या विदेश से आए पर्यटकों को आकर्षित करे इसका विषेश ख्याल रख कर बनाया गया है। जिसमें मेक इन इंडिया का भी ध्यान रखा गया है। गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए CNG स्टेशन बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे इस शानदार 'नमो घाट' का उद्घाटन । Image source-twitter इस घाट की घोषणा पीएम नरेन्द्र मोदी ने साल 2019 में की थी। एक अधिकारी ने बताया था कि 34 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ यह घाट वाराणसी का 85वाँ घाट है।
देखिए तस्वीरों में अभी वर्तमान में कैसा दिखता है 'नमो घाट '।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!