Panchayat Secretary Job 2022:पंचायत सचिव के 1395 पदों निकली बंपर भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन की अंतिम तारीख
भारत में बढ़ती बेरोजगारी के बीच शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। खास के उन युवाओं के लिए जो पंचायत में जॉब करना पसंद करते हैं; कयोंकि ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार पंचायत सचिव के 1395 पदों के लिए नियुक्ति कि जानी है। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन आइए जानते हैं।
Image source-google1395 पद में किस वर्ग के लिए कितना पद:
कुल पदों में सामान्य वर्ग के लिए 697, ईडब्ल्यूएस के लिए 132 पद एससी के लिए 118, एसटी के लिए 138, ओएसी के लिए 54, एएलसी के लिए 54, आरबीए के लिए 145, पीएसपी के लिए 57 पद हैं।
आवेदन करने की तिथि:
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 06 जून से शुरू हो जाएगी; जबकि आवेदन करने की अन्तिम तिथि 06 जुलाई 2022 है।
Image source-googleवेतन एवम चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन जेकेएसएसबी द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में हासिल मेरिट के आधार पर होगा। जिन पदों पर वैकेंसी निकाली गई है यह 2nd लेवल के हैं, जिसमें वेतन ₹19,900 से ₹63,200 तक है।
शैक्षिक योग्यता :
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक है। जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने इसकी अधिसूचना जारी की है।
Image source-googleजिला स्तर पर होगी भर्ती: पंचायत सचिव के इन पदों पर होने वाली भर्ती जिला स्तर पर होगी। इसलिए जम्मू कश्मीर के पंचायती राज विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख लें की कौन से जिले के लिए कितना पद रिक्त है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।