बिहार के भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के तरफ से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा गया है ; जिसमें उन्होंने अपने और अपने परिवार के ऊपर होने वाले जुबानी हमले को लेकर पत्र लिख कर अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है।
Image source-googleबिहार के ही एक आदमी जिसका नाम गौतम सिंह बताया जा रहा है उन पर करवाई करने की मांग की जा रही है। लिखे पत्र को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार पुलिस और संजय कुमार झा, जो बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री हैं तीनों लोगो को टैग कर लिखा है। पत्र में जो फेसबुक पर शेयर किया गया है उसमें उस गौतम सिंह नाम वाले का उस वीडियो को भी दिखाया गया है। वीडियो में ये आदमी अपशब्द का इस्तेमाल कर बोल रहा है। Image source-twitter
कौन है गौतम सिंह: ये जो शक्स है वो अपने फेसबुक पेज पर बहुत दिनों से वीडियो बनाकर भोजपुरी फिल्म होने वाले बातों पर लोगों को ट्रोल करता है। सबसे पहले इस आदमी ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को ट्रोल तब किया था जब उन्होनें अपनी पहली पत्नी को तलाक दिया था। Image source-google
खेसारी लाल यादव ने नीतीश कुमार को पत्र लिखे पत्र में क्या लिखा है देखिए -
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश जी एवं राज्य के पुलिस से निवेदन है कि इस मानसिक विक्षिप्त और ज़हरीले इंसान पर ऐक्शन लें। ये ना सिर्फ़ मुझे गाली दे रहा है बल्कि मेरे बीवी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है।
मुझे उम्मीद है की मुझे न्याय मिलेगी और ऐसे ज़हरीले लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त करवायी की जाएगी।
और मुझे क्या करना चाहिए इसका फ़ैसला मैं अपने fans पर छोड़ता हूँ। क्यूँकि कोई कुछ भी कहे खेसारी सिर्फ़ अपने fans के लिए जीता है, उनके लिए ही जिएगा और सिर्फ़ उनकी ही बात मानेगा।
बाक़ी… “कोई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, होता वही है जो मंज़ूर-ए-ख़ुदा होता है.” ठीक है!!!
आपका-खेसारी
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव ने इस पत्र को फेसबुक के अलावा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी शेयर किया है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!