Image source-google
Boxoffice collection: इस वक्त बॉक्सऑफिस पर टोटल चार फिल्में चल रही है। इन चार फिल्मों में कौन कितनी कमाई कर चुकी है। क्या टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 अपने पहले 3 दिनों में अपने बजट को रिकवर कर पाई है या नहीं। अजय देवगन की फिल्म Runway-34 पहले तीन दिनों में कितने कमाई की है। तो वहीं साउथ सुपर स्टार चिरंजीवी और साउथ मेगा पावर स्टार रामचरण तेजा की फिल्म आचार्या ने तीन दिनों में इंडिया और वर्ल्डवाइड क्या कमाल कर दिखाया वो भी जानेंगे। साथ ही जानने वाले हैं कि 20 में दिनों में KGF chapter 2 ने कितनी कमाई कर ली है। जिससे ये आपको ये पता चल जाएगा कि क्या अभी भी साउथ की फिल्में बॉलीवुड मूवी पर भारी पड़ रही है।
Image source-google
सबसे पहले हम बात करेंगे बॉलीवुड के यंग जनरेशन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 के बारे में । इस फ़िल्म में आपको टाइगर श्रॉफ के अलावा तारा सुतरिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी काम किया है। अहमद खान के डायरेक्शन में बनी हीरोपंती 2 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसे इंडिया में 2500 स्क्रीन पर और दुनियाभर में 3000 हज़ार स्क्रीन पर रीलीज किया गया है। इस फ़िल्म के पहले दिन की इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.25 करोड़ रुपए रही जबकि वर्ल्डवाइड 10 करोड़ रुपए टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म ने कमाई की है। वहीं इस फ़िल्म के दूसरे और तीसरे दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को इसमें जोड़ दिया जाए तो फिल्म 15-16 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। हीरोपंती 2 को हिट फिल्म के लिस्ट में शामिल होने के लिए 100 करोड़ रूपए की कमाई करनी होगी। जो कि कमाई करती नहीं दिख रही है। और टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 एक बड़ी फ्लॉप साबित होगी ऐसा शुरुआती तीन दिनों की कमाई से लग रहा है।
Image source-google
अब बात करते हैं अजय देवगन की Runway-34 की जो कि एक थ्रिलर एविएशन फ़िल्म है तो इस फ़िल्म को डायरेक्ट अजय देवगन ने किया है और इस फ़िल्म में आपको अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। इस फ़िल्म के पहले दिन की कमाई काफ़ी खराब थी अगर इसकी कमाई की तुलना टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 के साथ करें तो यह संघर्ष कर रहा था और शुरुआती कारोबार पहले दिन लगभग आधा था। लेकिन क्या आपने कहावत के बारे में सुना है, "धीमा और स्थिर दौड़ जीतता है"?Runway-34 ने पहले तीन दिनों में 14-15 करोड़ रूपए की कमाई की है। इस फ़िल्म की बजट 65 करोड़ रूपये की । Runway-34 ने शुरुआती दिन के बाद रफ्तार को पकड़ी है। आने वाले दिनों में यह साफ हो जाएगाकी फ़िल्म हिट होती है फ्लॉप। वैसे इस फ़िल्म की शुरुआत काफ़ी धीमी हुई थी। अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म ने 3.50 करोड़ की कमाई के साथ उम्मीद से कम कमाई की। यह एक डूबे हुए जहाज की तरह लग रहा था लेकिन दर्शकों और फ़िल्म क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू ने फ़िल्म की जान बचा ली है। इससे ये साबित हो रहा है कि इस हफ्ते रिलीज बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर पाई है।
Image source-googleअब बात करते हैं साउथ इंडियन फिल्म आचार्य की तो इस फ़िल्म को भारत में 1600 स्क्रीन पर और दुनियाभर में 2000 स्क्रीन पर रीलीज किया गया है। इस फ़िल्म को पहले दिन फ़िल्म क्रिटिक्स ने औसत रिव्यू दिया और दशकों ने अच्छा रिव्यू दिया।; जिसके कारण यह फिल्म अपने पहले दिन इंडिया और वर्ल्डवाइड की कमाई ₹35 करोड़ रूपए की है; जबकि दूसरे और तीसरे दिन यह फ़िल्म की कमाई को जोड़ दें तो साउथ इंडियन फिल्म आचार्य ने लगभग ₹65 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। और ये तब है कि जब इस फिल्म को हिंदी में रिलीज ही नहीं किया गया है।
Image source-googleवहीं अब बात करते हैं प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी रॉकी भाई यश की फिल्म KGF chapter 2 के बारे में तो इस फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर 14 अप्रैल को रिलीज किया गया था। जिसे काफ़ी प्यार और भरपूर दर्शकों का आशीर्वाद भी मिला यानि दर्शकों ने काफी रुपए खर्च किए इस फ़िल्म को देखने के लिए। इस फ़िल्म की एक्शन, थ्रिलर और कहानी सभी को दर्शकों ने खूब सराहा। इस फ़िल्म में यश के अलावा संजय दत्त , श्री निधि शेट्टी और रवीना टंडन की दमदार अभिनय को भी सराहा। फ़िल्म ने जहां पहले हफ्ते में ₹270 करोड़ रूपए तो दूसरे हफ्ते में ₹350 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। वहीं इस फ़िल्म के वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो ₹997 करोड़ रूपए इस फ़िल्म दूसरे हफ्ते तक कर ली है। वहीं इस फ़िल्म नेरिलीज के 16 दिन भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ₹5 करोड़ रूपए की कमाई की तो वर्ल्डवाइड ₹13 करोड़ रूपए की कमाई की है।