जॉस बटलर (Jos Butler): एक ऐसे विकेट कीपर बल्लेबाज की जिसके हाथ में बैट देख गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं। विपक्षी कप्तानों के सभी योजना यहां नाकाम साबित हो जाते हैं। कुछ है तो बस बरसात, बरसात रनों की, चौकों-छक्कों की, शतकों की और एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ने की।
Image source-googleदुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शामिल जॉस बटलर का जन्म 8 सितंबर 1990 को इंग्लैंड में समरसेट के टॉन्टन में हुआ था। जॉस बटलर ने अपनी पढ़ाई इंग्लैंड के टॉन्टन शहर के किंग्स कॉलेज में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की। जहां पर वह क्रिकेट भी खेला करते थे।
जॉस बटलर का जीवन:
नाम (Name) जोसेफ चार्ल्स बटलर
कार्य (Profession) बैट्समेन & विकेटकीपर
आयु (Age) ( 2022) 32 वर्ष
नागरिकता (Nationality) इंग्लैंड
शादी (Married) लुईस वेबर (2017)
Image source-googleजॉस बटलर का इंटरनेशनल क्रिक्रेट की शुरूआत :
जॉस बटलर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ T20 मैच से की थी। जबकि वन डे क्रिकेट में पदार्पण पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में और टेस्ट मैच में पदार्पण 2011में इंडिया के खिलाफ ही किया था।
बटलर ने अपने आईपीएल की शुरूआत 2016 में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ किए इसके बाद साल 2018 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े और तब से लेकर अब तक जॉस बटलर RR टीम का हिस्सा बने रहे है। बटलर 2018 से आईपीएल में राजस्थान के साथ में हैं। इस बार भी राजस्थान ने बटलर को 10 करोड़ की रकम देकर रिटेन किया था।
Image source-googleIPL 2022 में जॉस बटलर ने RR को आईपीएल फाइनल में प्रवेश कराने में कामयाब रहे। टाटा आइपीएल 2022 के इस सीजन में अपने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बटलर ने ऑरेंज कैप अपने नाम किए हुए हैं।
आईपीएल 2022 बटलर के लिए रहा है बेस्ट: इस बार उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से वो किया है जो हर किसी के लिए आसान नहीं है और जो उनसे पहले कोई नहीं कर सका। 8 पारियों में 4 शतक लगाने का काम किया है बटलर ने। जी हां बटलर ने इस सीजन अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं और वह 4 शतक लगा चुके हैं।
Image source-googleबटलर इस सीजन में 4 शतक लगाकर एक किसी एक सीजन में सर्वाधिक शतक लगाने वाले विराट कोहली की बराबरी की है। बटलर ने अपनी टीम के लिए कई ऐसी पारियां खेली है, जिसके बदौलत उनकी टीम को जीत मिली है। आईपीएल 2022 के फाइनल में अगर राजस्थान रॉयल्स ने प्रवेश की है, तो उसमें जॉस बटलर का योगदान महत्त्वपूर्ण रहा है। जॉस बटलर क्रिकेट के मैदान में जब बल्ला चलाते हैं तो सामने वाले बॉलर की लाइन और लेंथ बिगाड़ देते हैं।
Image source-googleइंग्लैंड के पूर्व कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 4 शतकीय पारियां खेल चुके राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Buttler) से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) बेहद प्रभावित हैं। वॉन ने बटलर को मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।