Airtel New plan's: आज एयरटेल ने अपने दो नए प्लान्स को लॉन्च कर दिया है जो कि पहली बार ऐसा हुआ है कि एयरटेल का प्लान jio से सस्ता लॉन्च हुआ हो; आईए जानते हैं एयरटेल के उन दो सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बारे में जो जियो से भी सस्ते हैं। Image source-google आइए जान लेते हैं कि एयरटेल ने क्या प्राइसेज रखे हैं और जियो की तुलना में कितना सस्ता है।
जियो ने अपने 4 नए प्लान कल ही लॉन्च किए थे, जिसे कंपीट करने के लिए एयरटेल ने आज अपने नए प्लान्स को लॉन्च कर दिए हैं। एयरटेल का पहला जो प्लान है वो है ₹399 रूपये का जिसमें आपको मिलता है 2.5 GB डाटा रोजाना जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ तीन महीनों के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। साथ में अमेजन प्राइम का मोबाईल एडिशन भी एक महीने के लिए फ्री मिलता है साथ में एयरटेल थैंक्स के बेनिफिट्स भी आपको मिलते हैं। Image source-Google
इसके बाद ₹839 रूपये का प्लान एयरटेल ने दूसरा प्लान लॉन्च किया है। जिसकी वैलिडेटी 84 दिनों की है और रोजाना आपको 2GB डाटा दिया जाता है। जिसके साथ 3 महीने का डिज्नी प्लस हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है। इसके साथ एयरटेल X स्ट्रीम का एक्सेस भी आपको मिल रहा है जिसपे बहुत सारे ओटीटी प्लेटफार्म मिलेंगे जो कि जियो के प्लान्स से बेहतर हैं।
Jio से सस्ता एयरटेल : जहां जियो ₹333 रूपये के प्लान के साथ 1.5GB डाटा रोजाना दे रहा है जिसकी वैलिडेटी 28 दिन है। इसके साथ में डिज्नी प्लस हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री तीन महीनों के लिए मिल रहा है। वहीं एयरटेल में आपको 2.5GB डाटा रोजाना मिलता है और इसके साथ भी आपको वही सब बेनिफिट्स मिल जाते हैं सिर्फ़ ₹66 रूपये ज्यादा देकर के इसके बदले आपको एक्स्ट्रा 1GB डाटा रोजाना मिलता है।
एयरटेल का ₹399 रूपये वाला प्लान जियो के ₹333 रूपये वाले प्लान से सस्ता है क्योंकी जियो जहां 28 दिनों के लिए 1.5जीबी डाटा रोजाना दे रहा है , वहीं एयरटेल में आपको 2.5 जीबी डाटा रोजाना मिलता है। यानी सिर्फ़ ₹66 रूपये एक्स्ट्रा देकर आपको 28 जीबी डाटा मिल रहा है, तो हुआ न जियो से सस्ता ऐयरटेल का ये नया प्लान।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!