IPL का नया सीज़न हर साल आता है। और हर बार की तरह इस आईपीएल में भी खूब सारे रुपए लगे हुए हैं। साल 2008 में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग की आज जो ब्रांड वैल्यू है वो है $4.7 बिलियन डॉलर यानी इंडियन रूपए में ₹3,59,86,96,00,000.00 हो जाते हैं। इस लीग में टाटा अंबानी से लेकर बड़े बड़े एक्टर्स तक इस लीग में अपना रूपया लगा रखा है।
Image source-googleलेकिन क्या लोग जानते हैं कि इस ipl ( इंडियन प्रीमियर लीग ) को शुरू करने वाले ललित मोदी आज कहां हैं; और क्यों उन्हें अपने ही शुरू किए ipl को छोड़ कर लंदन में भागना पड़ा? तो आईए जानते हैं, ललित मोदी और उसके पूरे स्कैम की कहानी। ललित मोदी के उस स्कैम समझने के लिए पहले ये जानना जरूरी है कि ललित मोदी है कौन?
ललित मोदी के बारे में: ललित मोदी दिल्ली के जाने माने बिजनेस मैन हैं। उनके पिता का नाम कृष्णा मोदी है, जो पेशे से बिजनेस मैन हैं उनकी कम्पनी गॉडफ्रे फिलिप्स इण्डिया लिमिटेड अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि यह टबैको कम्पनी है जो पीने वाली सिगरेट बनाती है। इस कम्पनी में कुछ दिन काम करने के बाद ललित मोदी ने अपनी नई कम्पनी में मोदी इंटरटेनमेंट नेटवर्क (MEN) नाम की कम्पनी बनाईं। इस कम्पनी ने कई विदेशी कंपनी के साथ टाइअप किया और इंडिया में उसकी डिस्ट्रीब्यूटर पार्टनर बन गया इस दौरान कई स्पोर्ट्स चैनल ने ललित मोदी के कम्पनी के साथ 8 से 10 साल के लिए हाथ मिलाया। ललित मोदी बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहे थे। स्पोर्ट्स चैनल के साथ काम करते हुए ललित मोदी को पता चला कि इंडिया में क्रिकेट की फैन फ्लोइंग बहुत है। ललित मोदी को आईपीएल का आईडिया अमेरिकी में NBA जैसी लीग को देख कर आया था; जो कि एक प्राइवेट लीग था। इसी से ललित मोदी को इण्डिया में ipl ( इंडियन प्रीमियर लीग ) का आईडिया आया और इसे वो इण्डिया में शुरू करना चाहते थे। क्योंकि ललित मोदी को ये समझ में आ गया था कि वो इस आईडिया से इण्डिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन सकते हैं। लेकिन ये सब इतना आसान नहीं था क्योंकी जब वे 1995 में अपना ये आईडिया लेकर BCCI के पास गए तो उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। Image source-google
लेकिन ललित मोदी हार नहीं माने क्योंकि वो इस लीग से होने वाले कमाई को जानते थे। लेकिन ये तब तक संभव नहीं था जब तक की वो किसी क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा नहीं बन जाते हैं। ऐसे में उन्होंने अपने पावर और कॉन्टैक्ट्स का इस्तेमाल करके वो हिमचल क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ते हैं फिर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन से।
2005 का साल आता जहां पर ललीत मोदी को BCCI का उपाध्यक्ष बनाया जाता है। अब उनके लिए ipl का प्रॉजेक्ट पास करवाना आसान हो गया था; और इस तरह से साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग ( ipl) की शुरूआत होती है। अपने पहले ही साल में आईपीएल अच्छे मार्केटिंग के सफल हो गया।
हालांकि ललीत मोदी का असली गेम अभी नहीं शुरू हुआ था। साल 2010 में आईपीएल के दो नए टीम के लिए टेंडर निकली कोच्चि टस्कर्स और केरला के टीम के लिए। मार्च 2010 में, Rendezvous Sports World जिसकी ऑनर सुनंदा पुष्कर थी। जो डील कॉन्फिंडेंसिअल थी। लेकिन जिसके बारे में ललित मोदी ने ट्विटर ट्विट कर देते हैं यही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित होती है। और उसके बाद उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने शुरू हो जाते हैं। पहले उन्हें आईपीएल के चेयरमैन पद से हटाया गया और फिर BCCI के वाइस प्रेसिडेंट पद से हटाया गया। BCCI ने ललीत मोदी पर 22अलग अलग आरोप लगाए गए हैं। जिसके बाद एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट भी इस जांच में शामिल हो गए। मनी लांड्रिंग जैसे गम्भीर आरोप उन पर लगाए गए। Image source-google
ललीत मोदी पर आरोप लगा की उन्होंने अलग अलग तरीके के डील से आईपीएल में करोड़ों अरबों रुपए बनाए हैं। विदेशों में प्रॉपर्टी खरीदी है। वैसे तो उन पर बहुत सारे आरोप लगाए गए लेकिन सबसे बड़ा आरोप वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप और उनके बीच हुए डील्स को लेकर के। साल 2008 में BCCI ने वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप को मीडिया राइट्स दिए थे। जो स्पोर्ट्स ग्रुप ने सोनी को बेच दिए और यह डील ₹425 करोड़ रूपए सोनी और वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप के बीच में हुए थे। जिनमें से 125 करोड़ ललीत मोदी को मिले थे। लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने बाद में इस केस में ललीत मोदी को क्लीन चिट दे दिया था।
वहीं साल 2009 में BCCI ने आरबीआई के बिना इजाज़त के साउथ अफ्रीका क्रिक्रेट को ₹243 करोड़ रूपए आईपीएल के लिए दे दिए। जिसके चलते BCCI के पूर्व चेयरमैन एम श्री निवाशन और ललीत मोदी को एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने ₹121 करोड़ रूपए जुर्माने के रुप में लगाए।
लेकिन एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट या कोई अन्य ललीत मोदी पर करवाई करता उससे पहले ललीत मोदी लंदन भाग गए। साल 2015 में उनपर इंडिया में नॉन वेलेबल वारंट जारी कर दिया गया। लेकिन उससे भी ललीत मोदी पर कोई असर नहीं पड़ा। आज भी वो लंदन में अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। ललीत मोदी ने आईपीएल के दौरान ₹400 करोड़ रूपए से अधिक का स्कैम किया लेकिन उनमें से अधिकांश मामलों में ललीत मोदी को क्लीन चिट मिल गया है; कुछ केस अभी उन पर अभी कोर्ट में तक चल रहे हैं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!