सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गीतांजलि श्री की जीवनी, उपलब्धी | Geetanjali Shree Biography and Achievement

गीतांजलि श्री (Gitanjali shree): 2022 का  'बुकर प्राइज़' गीतांजलि श्री को उनके उपन्यास रेत समाधि के लिए मिला है। इस साल जब यह किताब 13 किताबों के साथ 'बुकर प्राइज़' के लिए सूची में शामिल हुआ तब लोग केवल सूची में शामिल होने की खुशियाँ मना रहे थे।

Booker prize winner Gitanjali shree
          Image source-google 
जब शॉर्टलिस्टेड होकर 6 किताबों में 'रेत समाधि' का नाम आया तो उनको जानने वालों और कई पाठकों को लगा बस यहां तक पहुंच गए और अब जब 'रेत समाधि' को बुकर पुरस्कार मिल चुका है इसकी खुशी पुरी दुनिया में है।
Booker prize winner Gitanjali shree
         Image source-google 

गीतांजलि श्री का जीवन परिचय: उत्तर प्रदेश के गोरउड़ गांव में 12 जून 1957 को जन्मी थी। यह गांव उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मुहमदाबाद तहसील में है। गीतांजलि श्री की प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश में हुई है।  बाद में दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से  स्नातक और स्नातकोत्तर जेएनयू की। गीतांजलि श्री पिछले तीन दशक से लेखन की दुनिया में सक्रिय हैं। श्री की तीन उपन्यास समते कई कथा संग्रह प्रकाशित हो चुकी हैं। गीतांजलि श्री का ‘रेत समाधि’ उनका पांचवां उपन्यास है। पहला उपन्यास ‘माई’ है। उनके नाम के साथ श्री लगा हुआ है जो कि उनकी मां का नाम है। गीतांजलि श्री के पति का नाम सुधीर चंद्र है। वो भी लेखक हैं। कृष्णा सोबती से प्रभावित रही हैं बुकर प्राइज जीतने वाली गीतांजलि श्री।

Booker prize winner Gitanjali shree
                       Image source-google 

गीतांजिल श्री की उपन्यास रेत समाधि के बारे में: एक इंटरव्यू में गीतांजलि श्री ने बताया है कि इस उपन्यास को लिखने में 7 से 8 साल लग गए हैं।गीतांजलि श्री की इस पुस्तक का अंग्रेजी अनुवाद, ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’, डेजी रॉकवेल (Daisy Rockwell) ने किया है और जूरी सदस्यों ने इसे शानदार और अकाट्य बताया है। 'टॉम्ब ऑफ सैंड' प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली किसी भी भारतीय भाषा की पहली किताब है। उन्होंने 50 लाख रुपए का पुरुस्कार राशि का अपना पुरस्कार लिया और पुस्तक के अंग्रेजी अनुवादक, डेजी रॉकवेल के साथ इसे साझा किया। जूरी सदस्यों ने इस उपन्यास के बारे में कहा कि यह पुस्तक ‘‘हमें 80 वर्षीय महिला के जीवन के हर पहलू और आश्चर्यचकित कर देने वाले अतीत में ले जाती है"।

Narendra Modi & Yogi Aadityanath
               Image source-google 

कितनी खुशी की बात है कि हिन्दी की रचना को यह सम्मान दिया है; लेकिन इस पुरस्कार को जीतने के बाद एक बात बड़ी अजीब देखने को मिली वो ये है की इस पुरस्कार के मिलने के बाद न तो जिस राज्य से गीतांजलि श्री आती हैं यानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तरफ से ट्वीट कर बधाई दी गई और ना ही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तरफ से ही ट्विट कर बधाई दी गई।

दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।


 











इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

कौन है यूट्यूबर Nitish Rajput? | नीतीश राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु, प्रेमिका, परिवार और अधिक

                        Image source-twitter  नीतीश राजपूत एक YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। टिकटॉक पर नीतीश राजपूत के वीडियो प्रेरक और ज्ञानवर्धक होते थे, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। लेकिन टिकटॉक अब भारत में बैन हो गया है। अब नीतीश अपने वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हैं। नीतीश राजपूत जीवनी  नीतीश ने टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विषय पर एक वीडियो बनाया था जो काफी चर्चा में रहा था और इस वजह से नीतीश को काफी पहचान भी मिली थी।  यूट्यूब पर नीतीश के और भी वीडियो हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।  नीतीश राजपूत ने शिक्षा व्यवस्था पर एक वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था और खूब सुर्खियां बटोर रहा था।   नीतीश राजपूत का बचपन   और सपने  बाकी बच्चों की तरह नीतीश राजपूत बचपन में एक बेहद साधारण से बच्चे हुआ करते थे।  पढ़ने-लिखने की नौकरी पाने वालों में से एक नीतीश कुमार राजपूत में बचपन से ही कुछ बड़ा क...