आप सबों ने अपने लाईफ में कभी न कभी factory की छत पर लगी इस चमकदार चीज को जरूर देखी होगी। देखने पर आपके मन में ये सवाल आया होगा कि ये क्या है और क्यों इसे फैक्ट्री के छत के ऊपर लगाया गया है; और ये आखिर है क्या? इन्हीं सब सवालों का जवाब अगर आप भी जानना चाहते हैं इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Image source-googleअगर देखा जाए तो इसका कोई बड़ा पर्पस नहीं है लेकिन इसका काम करना जरूरी है। इसे wind turbine ventilator कहा जाता है। जब फैक्ट्री में काम किया जाता है तो बहुत सारे टूल्स और हैवी मशीनरी के वजह से बहुत सारी गर्मी निकलती है और उससे काम कर रहे लोगों को घुटन महसूस होगी। बढ़ती गर्मी के वजह से वो अपना काम नहीं कर पाएंगे। इस वजह से इसे फैक्ट्री में लगाए जाते हैं। साइंस के अनुसार जो गर्म हवा होती है वो ऊपर की ओर जाती है; और ऊपर ये विंड टर्बाइन वेंटिलेटर लगा होता जिससे कि फैक्ट्री की गर्मी बाहर निकल जाती है। जिससे फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर और वहां रखे टूल्स नॉर्मल टेम्परेचर महसूस करते हैं। जिससे फैक्ट्री का माहौल भी अच्छा रहता है और अच्छे से काम चलता रहता है।
Image source-googleअब आप जब भी कहीं भी फैक्ट्री में लगे इसे देखेंगे तो समझ जाएंगे इस विंड टर्बाइन वेंटिलेटर के फैक्ट्री में लगे महत्व को।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!