Brother's Day 2022: भाई शब्द जिसे इंग्लिश में ब्रदर्स बोलते हैं; एक ऐसा रिश्ता है जिसके साथ जीवन का वह हिस्सा जीते हुए अक्सर बड़े होते हैं जिसे बचपन बोलते हैं। बचपन में साथ साथ खेलना हो या साथ बैठकर पढ़ाई करना हो या साथ किसी चीज को लेकर झगड़ना या किसी दूसरे से झगड़ा होने पर अक्सर सबसे पहले भाई को बताना। ये हम सबने सबसे पहले किसी के साथ शेयर करते हैं तो वो रिश्ता होता है भाई का।
Image source-googleभले ही बोलने और सुनने में एक शब्द है, लेकिन इसका महत्व जीवन में क्या है, कहीं न कहीं ये हर कोई जानता है। भाई के होने पर हम उससे हर बात को शेयर कर सकते हैं और तो और मुसीबत में भी भाई को याद करना हम सबों आदत होती है। हर दिवस को मानने के पीछे मकसद होता है उस रिश्ते या उस व्यक्ति को स्पेेेशल फील करवाना ;इसलिए भाईयों को भी स्पेशल फील करवाने के लिए ब्रदर्स डे हर साल दुनिया भर में सेलिब्रेट होता है। आइए जानते हैं इस अनमोल रिश्ते को कब से मनाया जाना शुरू किया गया पूरी दुनिया में। Image source-google
ब्रदर्स डे कब से मनाया जाना शुरू हुआ: इस दिन की शुरुआत साल 2005 में हुई थी और इसे हर साल 24 मई को मनाया जाता है। ब्रदर्स डे को सबसे पहले अमेरिका में सेलिब्रेट किया गया था। सी डेनियल रोड्स ने इस दिन को पहली बार मनाया था।
भाई के रिश्ते का महत्व:
प्यार और विश्वास ही भाई-भाई या भाई-बहन के रिश्ते की नींव है। हालांकि भाई के इस अनमोल रिश्ते को मनाने के लिए किसी खास दिन और बंधन की आवश्यकता नहीं है। फिर भी ब्रदर्स डे हमें एक मौका देता है, ताकि इस रिश्ते को स्पेशल फील किया जा सके।
Image source-googleइन देशों में ब्रदर्स डे मनाया जाता है:
ब्रदर्स डे अमेरिका से निकलकर दुनिया के कई देशों में पहुंच गया है। रूस, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और जर्मनी समेत कई देशों में इसे मनाया जाता है।