आपने पानी की बोतल्स तो जरूर खरीदी होगी। उन पानी के बोतल्स पर लाइन्स को भी देखी होगी; लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि पानी के बोतल्स पर ये लाइन्स क्यों बनी होती है? अगर नहीं सोचा है तो अभी सोचें! आपने क्या सोचा क्या आपको नहीं पता ये लाइन्स क्यों बनी होती है? तो आज आप जान लीजिए पानी के बोतल्स पर बनी इन लाइन्स के महत्त्व को और दूसरों को भी ये जानकारी शेयर करें। Image source-google
पानी के बोटल्स के ऊपर लाइन्स क्यों होते हैं? भले ही अलग अलग बोतल्स पर ये लाइन्स अलग अलग डिज़ाइन के हो पर बोतल्स पर लाइन्स जरुर होते हैं। क्या आप जानते हैं इसके पीछे का कारण; अगर जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। Image source-google
अगर आपको लगता है कि पानी के बोतल्स पर ये लाइन्स स्टाइल के लिए है तो ये भी एक कारण होता है; लेकिन इसके मुख्य कारण है कि ये लाइन्स बोतल को मजबूती प्रदान करता है; कयोंकि पानी के बोतल हार्ड पलास्टिक के बने नहीं होते हैं; बल्कि इसके जगह पर पानी के बोतल्स बनाने के लिए सॉफ्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है। अगर पानी के बोटल्स पर ये लाइन्स नहीं दी जाएंगी तो बोतल्स आसानी से मुड़ जाएगी। Image source-google
इसके अलावा पानी के बोतल्स पर ये लाइन इसलिए भी दिए जाते हैं ताकि इसे पकड़ने पर अच्छी ग्रिप मिलती है; जिससे बोतल्स को पकड़ने में आसानी होती है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!