बंगाल की खाड़ी में उठा तूफ़ान का बिहार में पड़ेगा असर। अभी बंगाल की खाड़ी में असानी नाम का तूफान सक्रिय है। बताया जा रहा है कि आनेवाले 24घण्टे में यह तूफ़ान बन जाएगा। जिसका असर बिहार में भी आंशिक तौर पर देखा जाएगा।
Image source-googleजिसका असर बिहार के 23 से ज्यादा जिलों में महसूस किया जाएगा। इस दौरान 13 से 17 किलोमीटर की तेज रफ्तार से हवाएं चलेगी। साथ में 12 व 13 मई को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि इससे पहले ही बिहार के उत्तर भाग में बारिश का मौसम बना हुआ है। image source-google
मौसम विभाग के वैज्ञानिक के अनुसार इस असानी नाम के तूफान का असर बिहार के अलावा भारत के अन्य राज्य ओडीशा, आंध्र प्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी देखने और महसूस करने को मिलेगा।
Image source-googleमौसम विभाग के अनुसार यह तूफ़ान भारत के तटवर्ती क्षेत्रों में 16किलोमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है जो कि अगले 24 घंटो में तूफ़ान का रूप धारण कर लेगा। जिससे 10 मई को आंध्र प्रदेश, ओडिशा में बारिश के साथ तेज हवा चलेगी।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।