image source-google
आपके साथ कभी ऐसा होता है कि जब भी आपका कोहनी किसी चीज से टकराती है तो आपको करेंट लगती है, एक जोड़ का झटका महसूस होता है। मुझे यकीन है कि आपके साथ भी ऐसा कभी न कभी हुआ होगा। ऐसा हमारे किसी और बॉडी पार्ट्स के टकराने से क्यों नहीं होता ? तो आख़िर ऐसा होता क्यों है? आईए जानते हैं इसके पीछे के साइंस को। Image source-google
ऐसा तब होता है जब नस किसी चीजी से टकराती है ऐसा हड्डियों के टकराने से नहीं होता है; बल्कि केवल नस के टकराने से होता है, क्योंकि नस इलेक्ट्रिक पल्सेस के द्वारा अपने सिग्नल को ट्रांसफर करती है। ULNAR NERVE जो मानव शरीर के सबसे लम्बी अनप्रोटेक्टेड Nerve होती है यानी इसे प्रोटेक्ट करने के लिए कोई मसल मैजूद नहीं हैं।
Image source-googleइसलिए जब भी ये नस दब जाती है तो सिग्नल कुछ देर तक रूक जाती है। इसलिए हमें झनझनाहट महसूस होती है।
जिसे हम करेंट कहते हैं। अगर इस पर जोड़ से चोट लगती है तो यह थोड़ा खतरनाक भी हो सकती है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।