जब भी आप कोई स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसके साथ उस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए अलग अलग फ़ोन के लिए अलग अलग वॉट के चार्जर भी आते हैं।
Image source-googleस्मार्टफोन के साथ 5 वॉट से लेकर 120 वॉट तक के चार्जर अभी आते हैं। जितना ज्यादा वॉट का चार्जर होता है आपका स्मार्टफोन उतना जल्दी चार्ज हो जाता है। जबकि स्वीच बोर्ड में 220 वोल्ट तक की बिजली सप्लाई होते रहती है। ऐसे में क्या हो अगर आप अपने स्मार्टफोन को चार्जर से चार्ज न करके सीधा उसे स्वीच बोर्ड से चार्ज में लगा दें। आइए जानते हैं। Image source-google
डायरेक्ट फ़ोन को स्वीच बोर्ड से चार्ज में लगाने से ऐसा नहीं है कि फ़ोन 2 मिनट में चार्ज हो जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे की फ़ोन ब्लास्ट कर जाएगा, तो ऐसा भी नहीं है; कयोंकि आज कल के जो स्मार्टफोन हैं वो सिर्फ़ नाम के स्मार्ट नहीं होते बल्कि वाकई में स्मार्ट होती है यानी आज के स्मार्टफोन में लिमीटर लगा होता है; जो उतना ही बिजली लेता है जितना उस स्मार्टफोन को जरूरत होती है।
Image source-google
और अगर बिजली का वोल्ट उससे ज्यादा होने पर बैटरी को चार्ज नहीं करता है। इसलिए आप अगर चार्जिंग के डायरेक्ट स्वीच बोर्ड में डाल देंगे तो आपका फ़ोन चार्ज होता हुआ तो दिखेगा लेकिन चार्ज नहीं होगा।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!