हो सकता है जब यह खबर पढ़ रहे हो उस वक्त आपके घर के बिजली भी कटी हो। हो सकता है कि इन्वोटर या जर्नेटर से काम चला रहे हों; और जिनके पास ये ऑप्शन न हो वो बिजली विभाग को कोस कोस के ही काम चला रहे हों।
Image source-google
क्योंकि ये सब तो भारत के लोअर मिडिल क्लास फैमली में आम तौर देखा जाता रहा है। अगर आपके घर में बिजली है तो आप अपने आपको लकी मानिए। कयोंकि इतनी तेज़ गर्मी में भारत के ज्यादातर हिस्सों में बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं। और घंटों तक बिजली कट का सामना कर रहे हैं। अब आखिर ऐसा क्यों है और गर्मियां शुरू होते ही ऐसा क्यों होता है? क्यों हर साल इन्हीं दिनों में बिजली कट ज्यादा हो जाती है। जानने के लिए खबर को पूरा पढ़े। गर्मी में बिजली कट ज्यादा होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे कोयले की कमी, झुलसती गर्मी और बिजली का डिमांड। Image source-google
कोयले की कमी: आप सोच रहे होंगे की कोयले की कमी बिजली कट को कैसे बढ़ा देती है। हमारे देश में जितना बिजली का उत्पादन होता है उसका 70 पर्सेंट कोयले से ही होता है।
एक रिपोर्ट की माने तो 2021 में हमारे देश में हर महीने बिजली का डिमांड 124.2 बिलियन यूनिट्स थी। अब साल बाद गर्मियां शुरू होते ही बिजली की डिमांड बढ़कर 132 बिलियन यूनिट्स हो गई है। अब बिजली की डिमांड तो बढ़ गई लेकिन इसे बनाने के लिए ज्यादा कोयले की ज़रूरत पड़ेगी। लेकिन हमारे देश में कोयले की कमी काफी बढ़ गई है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि ज्यादा बिजली बनाएं तो बनाएं कैसे। Image source-google
झुलसती गर्मी और बिजली का डिमांड: गर्मियां शुरू होते ही बिजली कट ज्यादा होने के कारण हैं इस दौरान अचानक बिजली के डिमांड का बढ़ना। क्योंकि गर्मियां बढ़ते ही हमारे घरों के कूलर, ac और फैन का इस्तेमाल कितना ज्यादा बढ़ जाता है। जिससे ज्यादा बिजली खपत होना शुरु हो जाती है। हर साल बिजली की डिमांड बढ़ती ही जा रही है जहां 2019 में 106 बिलियन यूनिट्स की जरुरत प्रति माह थी वहीं यह साल 2021 में बढ़कर 124.2 बिलियन यूनिट्स हो गई, जो मार्च 2022 तक बढ़कर 132 बिलीयन यूनिट तक पहुंच गई। यानी डिमांड का बढ़ना भी एक बड़ा कारणों में से एक है। Image source-google
गर्मियों में बिजली कट होने का एक बड़ा कारण है बड़े शहर में बिजली की डिमांड बढ़ती है तो ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती कर बड़े शहर में बिजली सप्लाई की जाती है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कट थोड़ी थोड़ी देर पर लगातार होते रहती है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें ।