आप या आपके घर वालों या दोस्तों में से किसी को आप जानते होंगे जिन्हें सोते समय खर्राटे आती होगी तो चिन्ता करने की जरुरत नहीं है। क्योंकि एक अमेरिकी कंपनी ने ऐसा बेड बनाया है जो सोते समय आनेवाली खर्राटे को रोकता है। Image source-google
कम्पनी ने इसका नाम रखा है स्लीप नंबर 360। गद्दे बनाने वाली कंपनी के अनुसार, इस बेड में हवा के चेंबर बने हुए हैं जो सोने वाले व्यक्ति के अनुसार खुद को एडजेस्ट कर लेता है जैसे ही खर्राटे लेने वाले व्यक्ति को खराटें आना शुरू होता हैं तो यह बिस्तर उस व्यक्ति के माथे को 7 डिग्री तक उठा देता है। इससे खर्राटे आने बन्द हो जाते हैं। Image source-google
इस बेड में और भी सारी खुबिय हैं जिसे जान आप हो जाएंगे हैरान जैसे कि इस बेड में एक अलार्म सिस्टम लगा है। जिससे बिस्तर खुद ही जान लेता है की किस समय आपकी नींद हल्की है और यह बेड उस वक्त आपको जागने का भी काम करेगी।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।