बिहार में आए दिन कोई न कोई सरकारी चीजों की चोरी से जुड़ी हुई घटना सामने आते ही रहती है। कुछ दिनों पहले बिहार में पुल, ईंजन और तालाब चोरी कर ली गई थी।
Image source-googleअब चोरी एक नया मामला सामने आया है जो की मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड के औराई पंचायत का है जहां पर मुखिया और पंचायत सचिव मिलकर पंचायत भवन को ही बेच दिया है। बुलडोजर का इस्तेमाल से इस पंचायत भवन को तोड़कर इसके ईट और मलबा को बेचा गया है ऐसा यहां के लोगों द्वारा बताया गया है।
Image source-googleजब मुखिया से इसके बारे में पूछा गया तो मुखिया उमाशंकर गुप्ता का कहना हुआ कि पंचायत भवन जर्जर अवस्था में थी भवन में बैठने की जगह नहीं थी इसलिए इसे तोड़कर इसके जगह पर एक सामुदायिक भवन निर्माण कर पंचायत का कार्य शुरू किया जाएगा। मुखिया का कहना है कि बीडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों की सहमती से भवन तोड़ा गया है।
Image source-googleइधर, बीडीओ महेश्वर पंडित ने मुखिया द्वारा सूचना देने से इनकार करते हुए कहा कि बिना नीलामी के सरकारी भवन को बेचना अपराध है पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव पर नियमानुसार कार्रवाई की जाने की बात कही। जबकि पंचायत सचिव से बात करने की कोशिश बेकार गई क्योंकि उनका मोबाईल फोन लगातार बन्द बता रहा है। उनसे बात नहीं हो पाई है।
इससे पहले समस्तीपुर मंडल के पूर्णिया कोर्ट से रेल इंजन चोरी हो गया था और रोहतास से लोहे का पुल चोरी हो गया था।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।