Bike को 1 घण्टा धूप में छोड़ने पर कितना Petrol उड़ेगा, आइए जानते हैं!असल में bike को 1 घण्टा धूप में छोड़ने पर कितना Petrol उड़ेगा इसके पीछे कई सारे कारण होते हैं। Image source-google
उनमें से एक कारण होते हैं आपके बाइक के फ्यूल टैंक का साइज़ और मैटेरियल। असल में फ्यूल टैंक का साइज़ जितना छोटा होगा उससे पेट्रोल उड़ने के चांसेज उतना ही ज्यादा होगा। साथ ही साथ अगर आपके बाइक का फ्यूल टैंक अगर मैटल का बना है तो फाइबर बॉडी से कवर फ्यूल टैंक की तुलना में अधिक तेजी से पेट्रोल उड़ेगा होगा। Image source-google
पेट्रोल का उड़ना पेट्रोल के मात्रा पर भी निर्भर करता है; असल में फ्यूल टैंक में पेट्रोल की मात्रा जितना ज्यादा होगी उसके उड़ने के चांसेज उतना ज्यादा होगी, क्योंकि ज्यादा पेट्रोल की मात्रा होने पर टैंक के ज्यादा क्षेत्र में पेट्रोल होंगे जिससे फ्यूल टैंक जल्दी गर्म होगी और पेट्रोल के उड़ने के चांसेज बढ़ जाती है।
बाइक से पेट्रोल कितना ज्यादा उड़ेगा ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपकी बाइक कितनी पुरानी है।
असल में बाइक जितनी पुरानी होगी उससे पेट्रोल लीक होने के चांसेज उतना ज्यादा होगी। अब अगर पुराने बाइक को तेज धूप में छोड़ दिया जाए तो नए बाइक की तुलना में अधिक पेट्रोल उड़ने के चांसेज हो जाती है। Image source-google
इन सभी प्वाइंट्स को मिलाकर के अगर देखा जाए तो कहा जा सकता है कि अगर आप अपनी बाइक को 1 घंटा तेज धूप में छोड़ते हैं तो 1ml से 2ml पेट्रोल आपके बाइक से उड़ जाएगी। वहीं अगर तेज धूप मेंआप अपने बाइक को 6-7 घण्टे के लिए छोड़ते हैं तो बाइक से 10-14 ml पेट्रोल उड़ जाने की संभावना रहती है।
अगली बार से आप ये कोशिश करें कि जब भी आप अपने बाइक को कहीं पार्क करें तो छाया यानि जहां धूप नहीं आ रही हो वहां पर पार्क जरुर करें।
अभी गर्मी का मौसम है और इस मौसम में तेज धूप होती ही है, साथ में भारत में बढ़ती पेट्रोल कीमतों से हर कोई परेशान है। ऐसे में अगर आप इस बात का ख्याल रख कर एक्स्ट्रा पेट्रोल बचा सकते हैं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें!