पंचायती राज विभाग बिहार: बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने सभी पंचायत के लिए वेबसाइट अनिवार्य कर दिया है। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि वेबसाइट हर एक पंचायत का eBook होगा। जिसमें पंचायत की हर प्रकार की सूचनाएं दी गई होगी।
Image source-googleपंचायत की वेबसाइट पर कौन सी जानकारी सार्वजनिक होगी: पंचायय के अंदर आनेवाली सारी सार्वजनिक सम्पत्ति जैसे कि पंचायत में चलने वाली योजनाओं का ब्योरा , कितनी योजनाएं पूर्ण हो गई और कितनी अधूरी है, इसके अलावा तालाब, घाट, मनरेगा भवन, पंचायत सरकार भवन, शमशानों का ब्योरा, जियो टैगिंग इसके अलावा पंचायतों के लिए जो भी गाइडलाइन है उसे अपलोड करना अनिवार्य है।
Image source-googleकिस ग्रामसभा में क्या पास हुई यानी ग्राम सभा की बैठक में क्या क्या प्रस्ताव पास किए गए उसकी विस्तृत जानकारी फोटो के साथ वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इसके अलावा वित्तीय यानी पैसे से जुड़ी हर स्तर पर होने वाली लेन देन को भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। निर्वाचित प्रतिनिधियों का सलाना इनकम का ब्योरा दिया जाना अनिवार्य है।
Image source-googleपंचायत की वेबसाइट पर निर्वाचित प्रतिनिधि के कॉन्टैक्ट मोबाईल नम्बर भी होंगे उपल्ब्ध:
पंचायत की वेबसाइट पर मुखिया, वार्ड मेंबर, पंचायत समिति, पंच, सरपंच, उप सरपंच, प्रमुख, उपप्रमुख, जिला परिषद, जिला अध्यक्ष का मोबाईल नंबर उपल्ब्ध होगा ताकि कोई भी समस्या होने पर तुरंत संपर्क कर उसका निदान किया जा सके।
पंचायत की वेबसाइट होने पर ये होंगे फायदे:
पिछले कई वर्षों में बहुत सारे वित्तीय अनियमितताएं पैसों से जुड़ी गड़बड़ी सामने आती रहती है जिसके चलते वेबसाइट और विभाग को जांच के लिए कदम उठाना पड़ा क्योंकी जब सब कुछ वेबसाईट पर उपलब्ध होने से इस डिजिटल इंडिया में हर चीज लोगों की नजर में 24 घंटे होगी। जिससे पंचायत में चलने वाली योजनाओं में घूसखोरी पर लगाम लगेगी।ग्रामीण शासन प्रणाली में जवाबदेही और पारदर्शिता लाने के लिए आवश्यक है वेबसाइट।
Image source-googleपंचायत के कब तक होंगे वेबसाइट:
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि विभाग को विभिन्न सरकारी एजेंसियों से कोटेशन मिलने के बाद सभी 8387 ग्राम पंचायतों की वेबसाइट विकसित करने की परियोजना शुरू हो जाएगी। इसकी कोई तारिख नहीं बताई गई है लेकिन ये कहा गया है कि जल्द ही वेबसाईट पर उपलब्ध होंगे।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।