रिलायंस जियो: जियो के तरफ से एक नहीं बल्कि दो अच्छी खबरें। ऐसे कुछ प्लांस आए हैं जो आपको बहुत अच्छे लगने वाले हैं। एक प्लान में चार लोगों को सुविधा और साथ में जियो एक ऐसा बेनिफिट्स दे रहा है जो आपको खुश कर देगा।
फ्री सर्विस दे रहा है कुछ ख़ास यूजर्स को, कौन हैं वो यूजर्स और क्यों जियो उन यूजर्स को दे रहा है बिल्कुल फ्री सर्विस बिना पैसे लिए आइए आगे जानते हैं।
Image source-google
असम में पिछले कई दिनों से बाढ़ के नजारे बने हुए हैं। बाढ़ के चलते लैंडस्लाइड हो रहे हैं। बाढ़ इतना ज्यादा है कि ट्रेन पटरी से उतर गई है। Image source-googleजियो की सर्विस भी कई दिनों से सही काम नहीं कर रही थी। जियो की सर्विस डाउन चल रही थी; तो जियो ने असम केकई हिस्सों में ये मैसेज भेजा है खुद। जिसमें लिखा है कि पिछले कई दिनों से खराब मौसम स्थिति होने के कारण जियो की सर्विस काम नहीं कर रही थी। इसलिए जियो आपको 4 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी डाटा और 100 SMS बिल्कुल फ्री दे रही है। Image source-google
ये फ्री सर्विस असम के बीमहासाओं, कबरी अनलांग, ईस्ट काबरी अनलोंग, वेस्ट होजई कच्छ और भी अन्य जिले हैं जहां पर लोग इस फ्री वाले ऑफर का लाभ उठा पाएंगे। तो ये एक अच्छा कदम है जियो के तरफ से उम्मीद करता हूं अन्य कम्पनी भी इस तरह के फ़ायदे असम के लोगों के लिए लेकर आएं तो हम आपको ज़रूर बताएंगे।
Image source-googleजियो न्यू रिचार्ज प्लान:
जियो ने दो नए पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च किया है। जिसमें आप एक प्लान रिचार्ज कराएंगे तो 4 चार लोगों को बेनिफिट्स मिलेगा। जियो का नया प्लान ₹ 999 रूपये का है जिसमें आपको टोटल 200 जीबी डाटा मिलेगा। आपके फैमली के चार लोग इसका लाभ उठा सकते हैं। इस पैक के साथ डाटा रॉल ओवर की भी सुविधा यूजर्स को दी जा रही है। साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस सबके मोबाइल पर दी जा रही है। यहां पर डिज्नी प्लस हॉट स्टार, अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स फ्री मिलने वाले हैं इस प्लांस के साथ। इस प्लान की वैद्यता बिलिंग्स साइकल की है। यही बेनिफिट्स आपको ₹799 रूपये वाले प्लान के साथ भी है सिर्फ इसमें बेनिफिट्स 3 लोगों को ही मिलेगा।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।